लावारिस बच्चों को उनके घरों तक पहुंचा रही हरिद्वार पुलिस

मनोज सिंह

हरिद्वार- लावारिस बच्चों को उनके घरों तक पहुंचा रही हरिद्वार पुलिस, मुख्यालय स्तर से ऑपरेशन स्माइल चलाया जा रहा है, स्माइल टीम हरिद्वार ने गली-गली खोजबीन कर तलाशे 10 वर्षीय बच्चे के परिजन,

पुलिस मुख्यालय स्तर से पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल के तहत हरिद्वार पुलिस लगातार बेसहारा बच्चों के सहारा देकर उनके परिवार तक वापस पहुंचाने का काम कर रही है। ग्राउण्ड जीरो पर रहे प्रयासों के तहत हरिद्वार पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम ने एक और टॉस्क को सफलतापूर्वक पूरा किया।

दिनांक 30.10.2023को गुमशुदा एवं लावारिस बच्चों की तलाश में जुटी ऑपरेशन स्माइल टीम ने हरिद्वार स्थित वाल्मीकि चौक से अत्यंत दयनीय, परेशान व लावारिस अवस्था में एक 10 वर्षीय बच्चे को रेस्क्यू किया। बालक ने अपना नाम ताज महोम्मद पुत्र मुस्लिम मियां बताया।

अन्य कुछ अधूरी जानकारी के आधार पर बच्चे के परिजन को तलाशने के लिए ऑपरेशन स्माइल टीम ने रेस्क्यू वाले दिन से ही ऋषिकेश शहर में की गई। निरंतर प्रयास के तहत कल दिनांक 03.11.2023 को टीम ने उक्त बालक को साथ लेकर ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के इर्द-गिर्द विशेष तलाश अभियान चलाकर बालक के परिवार को गुमानीवाला से खोजने में सफलता हासिल की।

परिवार वालों ने बताया कि बालक ताज मोहम्मद चार दिन पूर्व खेलते खेलते घर से बिना बताए कहीं चला गया था जिसे परिवार के सदस्यों द्वारा बहुत खोजा तलाशा गया परंतु उसका कहीं भी पता नहीं चला। माता पिता पेशे से गरीब मजदूर है जो आज भी अपने बालक ताज मोहम्मद को तलाशने गए हुए थे।

गरीब निर्धन माता-पिता की चेहरे की मुस्कान और जुबान से लड़खड़ाते शब्द ऑपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार(A.H.T.U हरिद्वार) का हार्दिक आभार जता रहे थे।

ऑपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार-
1.हेoका0 राकेश कुमार
2.का0 दीपक चन्द
3.काo बलवंत
4.काoविमल