करवा चौथ पर वृक्षमित्र आनंद पंवार ने प्रकृति को दिये फलदार वृक्ष

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। करवा चौथ के शुभ अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय जोगड़ी खिर्सू में 1 नवंबर को अभिभावकों के सहयोग से वृक्षमित्र व अध्यापक आनंद सिंह पंवार द्वारा कटहल,आम के पेड़ लगाये गये। तथा लगाए गए फलदार पेड़ों को संरक्षण करने की शपथ भी सभी सदस्यों पदाधिकारीयो एवं छात्रों द्वारा ली गई ग्राम सभा जोगड़ी के प्रधान अनिल रावत एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ताजबर सिंह रावत ने कहा है कि आनंद पंवार गुरू द्वारा हमारे गांव तथा हमारे विद्यालय में अनेक पेड़ पौधों को लगाया गया है तथा वह कभी-कभी विद्यालय में भी निवास करते हैं जिससे लोगों में एक जन जागृति पैदा होती है। जिस कारण विद्यालय में आवारा पशुओं का आना भी बंद हो गया है । साथ ही लोगों ने कहा है कि गुरु जी कमजोर बच्चों को अतिरिक्त समय देकर निशुल्क शिक्षा प्रदान भी कर रहे हैं। जिससे विद्यालय में छात्र संख्या 20 से ऊपर हो गई है तथा आने वाले समय में छात्र संख्या और बढ़ जाएगी एवं उनके द्वारा लगाए गए फलों के पौधे पेड़ बनाकर फल देने को तैयार है एवं उनके द्वारा अन्य क्षेत्रों में लगाए गए पेड़ फल देने लग गए हैं। पंवार को इस अवसर पर ग्राम सभा जोगड़ी द्वारा साल भेंट की गई तथा उनके जनहित के नेक कार्यों की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान जोगड़ी अनिल रावत ने कहा है कि जब से गुरु जी हमारे गांव के विद्यालय में आए हैं उनकी गौ सेवा व पर्यावरण संरक्षण के प्रति ललक को देखकर सभी गांव वालों में जन जागृति पैदा हुई है। तथा सभी लोग भविष्य में और सहयोग के प्रति इच्छुक हैं। इस अवसर पर सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए पंवार ने अपने संबोधन में सभी लोगों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया उन्होंने कहा है की प्राचीन काल से ही ऋषि मुनि प्रकृति के सहारे अनेकों औषधि को प्राप्त कर चुके हैं। इनमें से कुछ औषधियां आज विलुप्त हो चुकी है क्योंकि विकास के नाम पर मानव जाति धीरे-धीरे औषधियों पेड़ पौधों तथा अपनों से भी काफी दूर होने लग गया है। पंवार ने कहा है की आज गांव में बच्चों की संख्या बहुत कम हो गई है जिससे विद्यालयों में भी छात्र संख्या बहुत कम हो गई है। उन्होंने कहा है कि कई स्कूलों को तो नेपाली मूल के बच्चों द्वारा चलाए जा रहा है इस बात पर उन्हें बहुत दुख है। कि मनुष्य की सोच क्या है जो उसके हाथ में है उसे वह छोड़ रहा है तथा जो उसके हाथ में नहीं है उसे पकड़ने जा रहा है जिससे समाज में लिंग भेद का संतुलन भी नहीं बन पा रहा है तथा अनेक प्रकार की समस्याओं के साथ कुरीतियां भी पैदा हो रही है उनका कहना है की लोग गांव ना छोड़े तथा अपने बच्चों को गांव के ही विद्यालय में पढ़ाये साथ ही प्रकृति से प्रेम करें तथा मुक दर्शक प्राणियों व अपने पितरों के प्रति संवेदनाएं बनाए रखें। जिससे मानव जगत का अवश्य भला होगा और साथ ही सभी प्राणी सुखमय जीवन व्यतीत करेंगे। इस अवसर पर पंवार ने सभी बहनों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उपस्थित जगत सिंह रावत,शकुंतला देवी,सीमा देवी,गंगोत्री,कुसुम देवी,ग्राम प्रधान अनिल रावत,ताजबर सिंह रावत आदि ने सहयोग दिया।