समस्याओं के समाधान की उठाई मांग–संघर्ष समिति

प्रदीप कुमार

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चन्दोला ने आज जिलाधिकारी पौड़ी डॉ.आशीष चौहान से मुलाकात की और जनसमस्याओं के समाधान की मांग की।
चंदोला ने बताया कि पौड़ी शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की गई जिसमें शहर की प्रमुख समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष पुनः रखा गया।
समिति के संयोजक नमन ने बताया कि वार्ता में मुख्यतः ट्रेंचिंग ग्राउंड के निर्माण, जल/भवन कर में कमी, जिला अस्पताल का पीपीपी मोड समाप्त करने, टैक्सी स्टेंडों का पूर्व की भांति संचालन करने, अतिक्रमण हटाने की मांग की गई।
वहीं चंदोला ने जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान का कुछ प्रमुख समस्याओं के समाधान करने को लेकर आभार व्यक्त किया।
आपको बताते चलें कि पूर्व में भी पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक द्वारा शहर की समस्याओं को लेकर आमरण अनशन किया जा चुका है जिसके बाद से ही चंदोला शहर की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रखर रहते हैं।
चंदोला ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि उन्हें जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान से पूरी उम्मीद हैं कि वे जल्द समस्याओं का समाधान कर देंगे।
चंदोला ने कहा कि समाधान ना होने पर आंदोलन किया जाएगा।