प्रदीप कुमार
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। 23 वें राज्य स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को राज्य स्थापना दिवस की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 7 से 10 नवम्बर तक जनपद के समस्त कार्यालयों में एलईडी बल्ब के माध्यम से प्रकाशमान किये जाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य गठन में शहीद हुए शहीदों को एजेंसी चौक शहीद स्मारक में श्रद्धाजंलि अर्पित की जाएगी। उन्होंने नगर पालिका को शहीद स्मारक के साथ ही शहर में साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सफाई अभियान के दौरान संकलित प्लास्टिक का सुरक्षित तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़े माहानुभावों तथा राज्य आन्दोलनकारियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रुप से आमंत्रित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने पुलिस विभाग को कार्यक्रम स्थल पर शांति व्यवस्था बनाये जाने को लेकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किये जाने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर विभागीय स्टॉल लगाकर लोगों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभाविंत भी किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर मैरथन दौड़, स्वास्थ्य विभाग द्वारा बूस्टर डोज लगाए जाने हेतु स्टॉल व शिक्षा विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, झांकियां और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी विभागीय अधिकारी समय से राज्य स्थापना दिवस की तैयारियां पूरी करेंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, उपजिलाधिकारी सदर अबरार अहमद, डिप्टी कलेक्टर स्मृता परमार, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद उनियाल, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।