प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। योग को पहले प्रयोगात्मक रूप में उत्तराखण्ड के वैलनेस सेंटरों में प्रारम्भ किया गया और अब योग को विषय और प्रयोगात्मक दोनों रूप में उत्तराखण्ड के 123 कोलेजों में भी प्रारम्भ करने हेतु उत्तराखंड की कैबिनेट ने पास कर दिया है जिससे उत्तराखण्ड के समस्त योग प्रशिक्षितों में खुशी का माहोल है।
उत्तराखण सरकार के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत का कहना है कि योग को कालेजों और वैलनेस सेंटरों में शामिल करने का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ समाज की कल्पना को साकार करने का है। उन्होंने बताया कि योग विषय को 123 कॉलेजों में विधिवत प्रारम्भ किया जा रहा है जिसको पढ़ाने और सिखाने के लिए योग प्रशिक्षितों की नियुक्तियां की जायेगी। योग को कॉलेज में भी शामिल करने पर उत्तराखण्ड के समस्त योग प्रशिक्षितों ने उत्तराखण्ड सरकार के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत का आभार एवं धन्यवाद जताया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही श्रीनगर में शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत का एक धन्यवाद कार्यक्रम रखा जायेगा जिसमें उत्तराखंड के समस्त योग प्रशिक्षितों को बुलाया जाएगा। गणेश भट्ट ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष योग प्रशिक्षित सोसायटी, उत्तराखंड।