रुड़की में फेडरल बैंक की शाखा का शुभारंभ,विधायक प्रदीप बत्रा व पूर्व राज्य मंत्री मनोहर लाल शर्मा रहे मौजूद

रुड़की।मालवीय चौक पर फेडरल बैंक की शाखा का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में पहुंची राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि इस बैंक के शाखा खोलने से नगरवासियों को काफी लाभ मिलेगा।विधायक प्रदीप बत्रा ने बैंक अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक व्यक्ति के लिए जनधन खातों में खाता खोलने की शुरुआत की गई थी,यह बैंक भी वह सब सुविधा देगा जोकि आमजन के लिए लाभप्रद होगी।नई दिल्ली से पहुंचे फेडरल बैंक के जोनल हेड शशि धरण सीएम ने कहा कि इस बैंक में लॉकर सुविधा काफी अधिक मात्रा में उपलब्ध है,जिससे कि खातेदार को कम दरों पर लाकर उपलब्ध हो पाएंगे।

पूर्व राज्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि इस बैंक की रुड़की में शाखा खुलने से रुड़की वासियों के लिए सौभाग्य की बात होगी।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बैंक के विकास हेतु हर संभव मदद की जाएगी।रोटरी आरसीसी की अध्यक्ष पूजा नंदा ने कहा कि इस शाखा के खुलने से रुड़की वासियों को बहुत लाभ होगा।उन्होंने शाखा प्रबंधक भंवर भाटिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने कार्यक्रम में अपनी माता जी को बुलाकर उनका मान सम्मान किया है,इस प्रकार से वह अपने खाता धारकों की सुविधाओं का भी ख्याल रखेंगे।शाखा प्रबंधक भंवर भाटिया द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया तथा सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।शाखा प्रबंधक भंवर भाटिया ने कहा कि इस बैंक में सभी सरकारी बैंकों की भांति सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी एवं सुविधा दर काफी कम होगी।इस अवसर पर बैंक के वाइस प्रेसिडेंट आनंद कुमार,पंडित ममतेश शर्मा एडवोकेट,रीजनल हेड अचल चौधरी,अधिकारी शालिनी यादव,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नन्दा,वेणु,रोटरी क्लब के वीरेंद्र जैन एवं काफी संख्या में खाता धारक उपस्थित रहे।