कोटद्वार और आनंद विहार टर्मिनल के मध्य नई रेल सेवा की शुरुआत : सीएम धामी ने वर्चुअली और सांसद अनिल बलूनी द्वारा दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर किया गया

देहरादून – कोटद्वार और आनंद विहार टर्मिनल के मध्य नई रेल सेवा की शुरुआत आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से वर्चुअली और सांसद अनिल बलूनी द्वारा दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर किया गया।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कोटद्वार और आनन्द विहार दिल्ली के मध्य संचालित हो रही इस ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसके लिए पौड़ी से सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत, राज्यसभा सांसद श्री अनिल बलूनी और कोटद्वार से विधायक श्रीमती ऋतु खंण्डूडी के प्रयासों की भी सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे समय से कोटद्वार और दिल्ली के बीच ट्रेन के संचालन की मांग चल रही थी, अब कोटद्वार से दिल्ली बस के साथ ट्रेन से भी सुगम यात्रा हो सकेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव से इस ट्रेन का नाम वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी के नाम पर रखने पर विचार करने का भी अनुरोध किया ताकि आम जन इस ट्रेन के साथ अपना और अधिक जुड़ाव महसूस कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्पष्ट विजन के कारण ही आज ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से कार्य चल रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तराखण्ड के तीन रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इस अवसर पर सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री खजान दास, विधायक श्री विनोद चमोली, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।