ड्रिंक एंड ड्राइव कूल नहीं, भूल है
चमोली- आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर चमोली पुलिस ने दिखाई सख्ती,पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार त्यौहारों के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाओं को रोकने व सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से शराब पीकर वाहन चलाने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
चमोली पुलिस द्वारा एल्कोमीटर मशीन द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की लगातार चेकिंग की जा रही है।
अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं चालक के शराब पीकर वाहन चलाने से होती हैं, चमोली पुलिस की सभी से अपील है कृपया शराब पीकर वाहन न चलाएं, इसके परिणाम काफी दुखद हो सकते है।