नशे के दुष्प्रभावों के एवं साइबर अपराध से बचाव हेतु जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान

रुद्रप्रयाग -नशे के दुष्प्रभावों के एवं साइबर अपराध से बचाव हेतु जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान, 18 अक्टूबर 2023 को राजकीय इण्टर कॉलेज किमाणा में एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी और साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र गुसाईं द्वारा छात्र-छात्राओं और विद्यालय स्टाफ को जन-जागरुकता कार्यक्रम चला कर जागरुक किया गया।
निरीक्षक मनोज नेगी द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों, पादप आधारित मादक पदार्थ चरस, गांजा, अफीम, और सिंथेटिक ड्रग्स कोकीन, हेरोइन, मार्फीन एलएसडी, नशीली गोलियां व शराब आदि के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की सूचना देने की अपील की गई। निरीक्षक योगेंद्र गुसाईं द्वारा साइबर फ्रॉड के नए-नए तरीकों से छात्र-छात्राओं विद्यालय स्टाफ को अवगत कराया गया और इनसे बचाव के तरीके बताए गए व साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं विद्यालय स्टाफ को ए0एन0टी0एफ0 से सम्बन्धित पम्पलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में शामिल रहे विद्यालय स्टाफ के मोबाइल नम्बरों की सूची प्राप्त कर इनके नम्बर साइबर वॉरियर्स ग्रुप रुद्रप्रयाग में जोड़े जा रहे हैं। इस जागरुकता कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के प्रिंसिपल श्री उमेद आर्य जी का सहयोग एवं पुलिस विभाग से आरक्षी रविन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।