रुद्रप्रयाग-पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स द्वारा किया गया कैम्प कार्यालय स्थित पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स हर्षवर्द्धनी सुमन द्वारा पुलिस कार्यालय की डीसीआरबी व सहवर्ती शाखाओं, साइबर सैल, सीसीटीएनएस शाखाओं का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर निम्नानुसार आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये-
1- डीसीआरबी एवं सहवर्ती शाखाओं के उपस्थित शाखा प्रभारियों से शाखा में नियुक्त कार्मिकों एवं उनके कार्य वितरण की जानकारी ली गयी।
2- शाखा में प्रचलित अभिलेखों, रजिस्टरों का निरीक्षण कर इनको अपटूडेट किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
3- गुमशुदाओं का विवरण नियमित एवं अनिवार्य रूप से ऑनलाइन अर्थात जिपनेट में अपलोड किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
4- शाखा में रखे अपराध रजिस्टरों का वाचक शाखा के रिकॉर्ड से मिलान करते हुए अध्यावधिक किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
5- सूचना का अधिकार, अधिनियम, सेवा का अधिकार अधिनियम, समन सैल से सम्बन्धित अभिलेखों एवं रजिस्टरों का निरीक्षण कर इन रजिस्टरों को अपडेट किये जाने
6- ऑनलाइन पोर्टलों को नियमित रूप से देखे जाने तथा इनमें की जाने वाली कार्यवाही को किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
6- सीसीटीएनएस शाखा का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया गया कि जनपद के सभी थाना कार्यालयों में नियुक्त कार्मिकों को सीसीटीएनएस सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया जाए।
7- संचालित होने वाले विभिन्न ऑनलाइन पोर्टलों का निरीक्षण करने पर लम्बित प्रविष्टियों को अप टू डेट किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
8- सर्विलांस एवं साइबर सेल का निरीक्षण करते हुए शाखा की गोपनीयता बनाये रखे जाने के निर्देश दिये गये।
9- सभी शाखाओं में नियुक्त सभी कार्मिकों को अपनी शाखा से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी रखे जाने व आपसी तालमेल के साथ कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी साइबर सैल निरीक्षक योगेन्द्र सिंह गुसाईं सहित सभी शाखाओं में नियुक्त कार्मिक उपस्थित रहे।
Home UTTARAKHAND NEWS पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स हर्षवर्द्धनी सुमन द्वारा पुलिस कार्यालय की डीसीआरबी व सहवर्ती...