पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स हर्षवर्द्धनी सुमन द्वारा पुलिस कार्यालय की डीसीआरबी व सहवर्ती शाखाओं, साइबर सैल, सीसीटीएनएस शाखाओं का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

रुद्रप्रयाग-पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स द्वारा किया गया कैम्प कार्यालय स्थित पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स हर्षवर्द्धनी सुमन द्वारा पुलिस कार्यालय की डीसीआरबी व सहवर्ती शाखाओं, साइबर सैल, सीसीटीएनएस शाखाओं का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर निम्नानुसार आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये-
1- डीसीआरबी एवं सहवर्ती शाखाओं के उपस्थित शाखा प्रभारियों से शाखा में नियुक्त कार्मिकों एवं उनके कार्य वितरण की जानकारी ली गयी।
2- शाखा में प्रचलित अभिलेखों, रजिस्टरों का निरीक्षण कर इनको अपटूडेट किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
3- गुमशुदाओं का विवरण नियमित एवं अनिवार्य रूप से ऑनलाइन अर्थात जिपनेट में अपलोड किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
4- शाखा में रखे अपराध रजिस्टरों का वाचक शाखा के रिकॉर्ड से मिलान करते हुए अध्यावधिक किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
5- सूचना का अधिकार, अधिनियम, सेवा का अधिकार अधिनियम, समन सैल से सम्बन्धित अभिलेखों एवं रजिस्टरों का निरीक्षण कर इन रजिस्टरों को अपडेट किये जाने
6- ऑनलाइन पोर्टलों को नियमित रूप से देखे जाने तथा इनमें की जाने वाली कार्यवाही को किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
6- सीसीटीएनएस शाखा का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया गया कि जनपद के सभी थाना कार्यालयों में नियुक्त कार्मिकों को सीसीटीएनएस सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया जाए।
7- संचालित होने वाले विभिन्न ऑनलाइन पोर्टलों का निरीक्षण करने पर लम्बित प्रविष्टियों को अप टू डेट किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
8- सर्विलांस एवं साइबर सेल का निरीक्षण करते हुए शाखा की गोपनीयता बनाये रखे जाने के निर्देश दिये गये।
9- सभी शाखाओं में नियुक्त सभी कार्मिकों को अपनी शाखा से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी रखे जाने व आपसी तालमेल के साथ कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी साइबर सैल निरीक्षक योगेन्द्र सिंह गुसाईं सहित सभी शाखाओं में नियुक्त कार्मिक उपस्थित रहे।