चमोली-आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत गोपेश्वर क्षेत्र के होटल/संस्थानों का फायर सर्विस ने किया फायर रिस्क निरीक्षण। पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली द्वारा आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत आगजनी की घटनाओं के रोकथाम के हेतु विभिन्न होटलों/रेस्टोरेंटो/संस्थानों आदि का फायर रिस्क निरीक्षण करने व संस्थानों में नियुक्त स्टाफ को फायर उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण/जानकारी दिये जाने आदि के सम्बन्ध में समस्त फायर स्टेशन प्रभारियों को निर्देशित किया गया
उक्त क्रम में आज दिनांकः 17/10/2023 को एफएसओ रमेश चन्द्र द्वारा गोपेश्वर क्षेत्रान्तर्गत होटल, रेस्टोरेंट, बैंक /संस्थानों के फायर रिस्क/अग्निशमन उपकरण चैक किया गया तथा आग लगने की घटनाओं की रोकथाम के सम्बन्ध में सम्बन्धितों को उचित दिशा-निर्देश दिये गये। होटल/रिसोर्टों में मौजूद स्टाफ को आग लगने पर अपनाये जाने वाले उपायों की जानकारी दी गई तथा अग्निशमन के प्राथमिक उपकरण फायर एक्सटिंग्यूशर के संचालन विधि का प्रशिक्षण दिया गया।
Home UTTARAKHAND NEWS आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत गोपेश्वर क्षेत्र के होटल/संस्थानों का फायर सर्विस...