सांस्कृतिक कार्यक्रमाें के साथ शुभारंभ गढदेवा 2023 (माध्यमिक विद्यालय)का खेलों इंडिया जैसे आयोजनों से बदलने लगी है भारत के खेलों की तस्वीर–प्रो.राकेश चंद्र भट्ट

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। आज 18 अक्टूबर 2023 को सीडीएस विपिन रावत स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रीकोट गंगानाली श्रीनगर में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ गढदेवा 2023 माध्यमिक विद्यालय का शानदार आगाज आयोजन के मुख्य अतिथि प्रति उप कुलपति गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल प्रोफेसर राकेश चंद्र भट्ट ने अपने सम्बोधन में उनके बचपन की मधुर स्मृतियों में लौटने के लिए आयोजक मंडल का आभार व्यक्त करते हुए सरकार की शिक्षा व खेल की उपलब्धियों को बताते हुए हाल ही में हुए एशियाड खेलों में भारत के शानदार प्रदर्शन के लिए खेलों इंडिया जैसी योजनाओं को श्रेय दिया तथा प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल के महत्व व भविष्य के लिए असीम शुभकामनाएं प्रेषित की।
विगत चैम्पियन अमन भट्ट ने खेल मशाल प्रज्ज्वलित कर सभी प्रतिभागियों को खेल भावना की शपथ दिलाई।
इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत गीत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की छात्राओं व कान्वेंट स्कूल ने सास्कृतिक कार्यक्रम से रंग जमाया


आयोजन में विशिष्ट अतिथि जितेंद्र धीरवाण मंडल अध्यक्ष भाजपा श्रीनगर ने विधायक श्रीनगर व कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के माध्यम से विश्वास दिलाया कि सीडीएस विपिन रावत स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रीकोट गंगानाली को बेहतर सुविधाओं के साथ इसे अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा, मंत्री ने उनके माध्यम से सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर जोशी, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत, जिला व्यापार सभा के अध्यक्ष वासुदेव कण्डारी, व रोटरियन प्रदीप मल्ल,सह संयोजक सरोप सिंह मेहरा, राजकीय शिक्षा संघ के जिलाध्यक्ष बलराज गुसाईं, महामत्री बिजेन्द्र बिष्ट, उपाध्यक्ष मनोज काला,नीरज नैथानी,कृपाल सिंह पटवाल, जय दीप रावत,सीताराम सीताराम पोखरियाल शंकर कैन्थुला आदि उपस्थित रहें।
आयोजन में गढदेवा के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू अश्विनी रावत ने गढदेवा की कार्ययोजना को रखा,वही गढदेवा के अध्यक्ष मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी दिनेश चंद्र गौड़ ने सभी अतिथियों व खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।
आज के परिणाम:- सीनियर बालक :- 800 मीटर फाइनल प्रथम स्थान अमन राजकीय इंटर कॉलेज कुरियाखाल पोखडा,
द्वितीय स्थान फरदीन रा०इ०का० कोटद्वार दुगड्डा,तृतीय स्थान अनिल सिंह राजकीय इंटर कॉलेज बगवाडी थलीसैंण। सीनियर बालिका :- 800 मीटर दौड़ प्रथम स्थान कुमारी नीलम राजकीय इंटर कॉलेज गडोली थलीसैंण,द्वितीय स्थान कुमारी अंजलि राजकीय राजकीय इंटर कॉलेज गैडखाल,यमकेश्वर,तृतीय स्थान दिया रावत राजकीय इंटर कॉलेज गडिगांव पावौ।

जूनियर वर्ग बालक :- 800 मीटर दौड़ प्रथम स्थान रोहन राजकीय इंटर कॉलेज बरखेत रिखणीखाल,द्वितीय स्थान हेमंत रावत राजकीय इंटर कॉलेज थलीसैंण,तृतीय स्थान शिवम नेगी राजकीय इंटर कॉलेज बल्ली दुगड्डा। जूनियर बालिका :- 800 मीटर दौड़ प्रथम स्थान रीता इंटर कॉलेज मोटाढाग दुगड्डा,द्वितीय स्थान संजना राजकीय इंटर कॉलेज गैडखाल यमकेश्वर,तृतीय स्थान ज्योति राजकीय उच्चरत माध्यमिक विद्यालय रिकसाल थलीसैंण।
सव जूनियर बालक :- 600 मीटर दौड़प्रथम स्थान ऋषभ आर्या राजकीय इंटर कॉलेज गैडखाल यमकेश्वर,द्वितीय स्थान कमल राजकीय इंटर कॉलेज कोटडीढांग दुगड्डा,तृतीय स्थान आयुष नेगी राजकीय इंटर कॉलेज पोखडा,
सव जूनियर बालिका:- 600 मीटर दौड़ प्रथम स्थान निकिता राजकीय इंटर कॉलेज मोहनचट्टी यमकेश्वर,द्वितीय स्थान विनिता राजकीय इंटर कॉलेज कालो पावौ,तृतीय स्थान दिपांशी रावत राजकीय इंटर कॉलेज उज्याडी पौड़ी। निर्णायक मंडल योगम्बर सिंह नेगी,जयकृत भण्डारी, मुकेश कुमार, दलवीर सिंह शाह, विवेक कपरवाण, पूजा जोशी,सुरेन्द्र सिंह रावत, महिपाल लिंगवाल, सतीश कण्डारी, रचना सिल्सवाल,पूनम जैन, दुर्गेश बत्वार्ल, मनवीर पंवार, मनोज असवाल, विकास पांथरी, सिंह रावत, केशर कोठियाल,कैलाश शाह, संध्या गोस्वामी, प्रदीप कुमार, सुनील रावत, भाष्कर रावत, अनिल,कमल उप्रेती, प्रमोद नेगी, उद्घोषक सरिता उनियाल व मिनी गुजराल ने सयुंक्त रूप से किया।
आयोजन की समितियों में अवधेश मणी जगपाल चौहान, राजेन्द्र सिंह किमोठी, हर्ष मणी रतुडी, जगदम्बा किमोठी, रत्नाकर घिल्डियाल, किशन लाल तिवारी, मनीष कोठियाल, डॉ. विनोद कुमार तडियाल, महेन्द्र नेगी रहे।