उत्तराखंड की सभी लोकसभा सहित आप पार्टी हरिद्वार सीट पर पूरे दमखम से उतरेगी चुनाव मैदान में,आजाद अली

इमरान देशभक्त

रुड़की।आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीब और आम आदमी को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है।जन-सुविधाओं के नाम पर जनता को केवल मूर्ख बनाया जा रहा है।उक्त् बातें आप नेता आजाद अली ने रुड़की में प्रेस वार्ता के दौरान कही।उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार आई है,आम आदमी को लगातार महंगाई,बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है।उत्तराखंड प्रदेश में बेरोजगार युवा दर-दर भटक रहे हैं।हरिद्वार सहित प्रदेश के कई जनपदों हुई भारी-बड़ी से किसानों को फसलों का बड़ा नुकसान हुआ है,खासकर हरिद्वार जनपद में किसानों की फैसले बर्बाद हो गई है।किसान फसलों के हुए नुकसान के चलते भुखमरी के कगार पर आ खड़ा है।उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि किसानों को फसल के हुए नुकसान का उचित मुआवजा नहीं दिया गया है,वहीं कई अपात्र लोगों को मुआवजे की राशि बांटी गई है।आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आप नेता आजाद अली ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर चुनाव मैदान में उतरेगी,वहीं देश भर में समस्त सीटों पर भी पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी।आम आदमी पार्टी देश की प्रमुख पार्टी बन गई है और उनकी पार्टी विकास व तरक्की को लेकर अपने मिशन को आगे बढ़ा रही है।हरिद्वार लोकसभा सीट पर बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाता होने पर उन्होंने कहा कि हरिद्वार में पार्टी जिसे भी अपना उम्मीदवार बनाएगी,दलित,पिछड़ों एवं स्वर्ण लोगों के सहयोग से पार्टी प्रत्याशी अपनी जीत हासिल करेगा और इस जीत में मुस्लिम मतदाताओं की भूमिका अहम होगी। हरिद्वार के मुस्लिम समाज का आज तक सभी पार्टियों ने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल तो किया है,किंतु उन्हें राजनीतिक स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर नहीं दिया।आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है,जो प्रत्येक वर्ग एवं जाति के लोगों को पूरा सम्मान दे रही है।अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को झूठे आरोप में फंसा कर भाजपा की सरकार ने यह दर्शा दिया है कि वह आम आदमी पार्टी से कितनी भयभीत है,किंतु पार्टी के लोग पूरी ईमानदारी के साथ अपना कार्य कर रहे हैं और भाजपा की दबाव की राजनीति के आगे झुकने वाले नहीं हैं।प्रेस वार्ता में महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवंप्रदेश प्रवक्ता हेमा भंडारी,किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत राठी,अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहम्मद सुफियान,रुड़की प्रभारी नरेश प्रिंस,हरिद्वार जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा ममता सिंह,राव तनवीर,जुल्फिकार अली,एनएल गोस्वामी,सुरेंद्र कुमार शर्मा तथा विशाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।