देहरादून -अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विधायकगणों से प्राप्त व्यापक महत्व/जनहित के 10-10 प्रस्तावों/कार्यों की समीक्षा बैठक ली। एसीएस ने विधायकगणों से प्राप्त प्रस्तावों पर समयबद्ध रूप से प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव, मुख्यमंत्री डॉ. सुरेन्द्र नारायण पाण्डे द्वारा अवगत कराया गया कि विधायकगणों से प्राप्त कार्यों में लगभग 120 कार्यों के सम्बन्ध में घोषणाएं की जा चुकी हैं। शेष कार्यों को मुख्यमंत्री घोषणा में सम्मिलित किए जाने हेतु शासन स्तर पर परीक्षण किया जा रहा है। बैठक में विशेष कार्याधिकारी आर.सी.शर्मा, उप सविच हीरा सिंह बसेड़ा, अनुसचिव चिरंजी लाल आदि उपस्थित थे।
Home UTTARAKHAND NEWS एसीएस ने विधायकगणों से प्राप्त प्रस्तावों पर समयबद्ध रूप से प्रभावी कार्यवाही...