प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। आज 10 अक्टूबर को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल उत्तराखंड एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सिविल जज रजनीश मोहन अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति के नेतृत्व में तहसील परिषद से श्रीनगर में विधिक शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सचिव तहसील विधिक सेवा समिति/तहसीलदार, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. रंचित गर्ग, श्रीनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेश चंद्र जोशी, संरक्षक बार एसोसिएशन अनूप श्री पांथरी, सचिव ब्रह्मानंद भट्ट, आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त के सदस्य पूनम हटवाल, प्रीति बिष्ट उपस्थित रहे।
इस दौरान विधिक शिविर के जज रजनीश मोहन एवं डॉ.रचित गर्ग लोगों को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य शिक्षा के विषय में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर बार काउंसिल के सदस्य अर्जुन सिंह भंडारी, उपाध्यक्ष जगजीत सिंह जायडा, विकास पंत पूर्व सचिव, एडवोकेट नितेश भारती, एडवोकेट विकास कठैत, प्रदीप मैठाणी, सुबोध भट्ट आदि लोग उपस्थित रहे।