पीएम मोदी ने आगामी 25 वर्षों में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है-सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एफ.आर.आई देहरादून में केन्द्रीय सहकारिता गृह मंत्री  अमित शाह का स्वागत करते हुए कहा कि 49वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस की मेजबानी करने का अवसर उत्तराखण्ड को मिला, यह राज्य के लिए गर्व का विषय है।

देहरादून में गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 49वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। किसी भी समाज के विकास के लिए बेहतर कानून व्यवस्था अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण बनाने में विशेष भूमिका का निर्वहन करती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में सीमाओं के साथ ही राष्ट्र को आन्तरिक सुरक्षा को भी मजबूती मिली है। गृह मंत्री जी के उत्कृष्ट मार्गदर्शन में पुलिस एवं इसके सहयोगी बल और अधिक सुविधा सम्पन्न एवं सशक्त हुए है।