तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन विषय विशेषज्ञों द्वारा सूचना का अधिकार, सेवा का अधिकार, सिटीजन चार्टर व ई-ऑफिस का दिया गया प्रशिक्षण।

प्रदीप कुमार

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिला प्रशासन गढ़वाल के सहयोग से ई-गवर्नेंस को लेकर आर०एस० टोलिया प्रशासनिक अकादमी नैनीताल द्वारा विकास भवन सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकांश जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भेजे जाने पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रशिक्षण प्राप्त अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से प्रशिक्षण प्रमाण -पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आर०एस० टोलिया प्रशिक्षण अकादमी नैनीताल से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाला हर अधिकारी जिला स्तर पर अधिकारियों को प्रशिक्षण में प्राप्त की गई जानकारी से अवगत कराना सुनिश्चित करें।


तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन सूचना का अधिकार, सेवा का अधिकार, सिटीजन चार्टर व ई-ऑफिस पर विषय विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्व पांडे, आर०एस० टोलिया प्रशिक्षण अकादमी नैनीताल से शोध अधिकारी डॉ प्रियंका त्यागी, जिला सूचना अधिकारी वीरेंद्र सिंह राणा, जिला पंचायतराज अधिकारी जितेंद्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डी०एस० बिष्ट, बीईओ पौड़ी सावेद आलम सहित खण्ड विकास अधिकारी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।