मानवाधिकार पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोपेश्वर में किया गया वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजन

गोपेश्वर- मानवाधिकार पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोपेश्वर में किया गया वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजन,पुलिस कर्मियों में मानवाधिकार के प्रति जागरुकता लाने तथा मानवाधिकार के प्रचार/प्रसार हेतु सुश्री नताशा सिंह पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोपेश्वर में संवैधानिक अधिकारों एवं मानवाधिकारों का पालन करते हुए क्या पुलिस स्वतंत्र रुप से अपराध नियंत्रण करने के सफल हो सकती है, विषय पर पुलिस कार्यालय में जनपद स्तर पर प्रथम चरण की वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में  प्रभा रावत सदस्य हिमाद संस्था,  क्रान्ति भट्ट पत्रकार मौजूद रहे। उक्त प्रतियोगिता में जनपद पुलिस के 6 कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के पक्ष में फायरमैन सौरभ पुरोहित- फायर स्टेशन जोशीमठ प्रथम, हे0का0 वीरेन्द्र-थाना जोशीमठ द्वितीय एवं विपक्ष में प्रथम स्थान म0हे0का पूनम रानी-पु0ला0 गोपेश्वर, द्वितीय म0कां0 संगीता सैनी-कोतवाली कर्णप्रयाग ने प्राप्त किया।