ब्लॉक स्तरीय शरदकालीन व शीतकालीन क्रीडा 2023 की सांस्कृतिक प्रतियोगिता बी.आर.सी.पौड़ी मे हुई संपन्न

प्रदीप कुमार

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। आज दिनांक 3 अक्टुबर 2023 को ब्लॉक स्तरीय शरदकालीन व शीतकालीन क्रीडा 2023 की सास्कृतिक प्रतियोगिता बीआरसी पौड़ी की सम्पन्न हुई।
जिसके परिणाम निम्न रहे
हिंदी सुलेख ( प्राथमिक वर्ग)
कुमारी आस्था आरसीएम उफल्डा संकुल चरधार प्रथम, कुमारी सोनाक्षी राजकीय प्राथमिक राधाबल्लभपुरम ढांढरी द्वितीय व कुमारी आरूषी राजकीय प्राथमिक विद्यालय काण्डई तल्ली संकुल घोडीखाल तृतीय
अग्रेजी राइटिंग ( प्राथमिक)
कुमारी आंचल राजकीय प्राथमिक विद्यालय ल्वाली संकुल ल्वाली प्रथम
कार्तिक राजकीय नगर पालिका 13 संकुल ढाढरी द्धितीय, कुमारी आराध्य राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोल्ठी संकुल कण्डारा तृतीय
मानचित्र उत्तराखण्ड ( प्राथमिक)
कुमारी अक्षिता राजकीय प्राथमिक विद्यालय अयाल संकुल कण्डारा प्रथम
कार्तिक कुमार नगर पालिका 13 संकुल ढांढरी द्वितीय व मंयक राजकीय प्राथमिक ल्वाली संकुल ल्वाली तृतीय
हिंदी सुलेख ( जूनियर वर्ग)
कुमारी अनामिका राजकीय जूनियर हाईस्कूल घुडदौडी संकुल बाडा प्रथम कृष रावत जूनियर हाईस्कूल पैडुल द्धितीय व प्राची राजकीय जूनियर हाईस्कूल चंदोला राई संकुल ढांढरी तृतीय
अग्रेजी राइटिंग ( जूनियर)
तनमय बलूनी राजकीय जूनियर हाईस्कूल घुडदौडी संकुल बाडा प्रथम
अदिति राजकीय जूनियर हाईस्कूल घोडीखाल द्धितीय व रौनक राजकीय जूनियर हाईस्कूल बनगांव ल्वाली तृतीय
मानचित्र भारत जूनियर स्तर
तनमय बलुनी जूनियर हाईस्कूल घुडदौडी संकुल बाडा प्रथम
कुमारी अनामिका राजकीय जूनियर हाईस्कूल घोडीखाल द्धितीय व प्राची राजकीय जूनियर हाईस्कूल चंदोलाराई ढांढरी तृतीय
अंताक्षरी प्राथमिक
राजकीय प्राथमिक विद्यालय कैवर्स प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गाड का महरगांव कण्डारा द्धितीय व राजकीय प्राथमिक विद्यालय पणिया तृतीय
लोकनृत्य (प्राथमिक)
राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओजली संकुल बाडा प्रथम व राजकीय प्राथमिक विद्यालय तमलाग संकुल ल्वाली द्धितीय
अंताक्षरी ( जूनियर स्तर)
राजकीय जूनियर हाईस्कूल विद्यालय चंदोलाराई प्रथम, आरपीएम उफल्डा संकुल चरधार द्धितीय व राजकीय जूनियर हाईस्कूल घुडदौडी तृतीय
समुह गान राजकीय जूनियर हाईस्कूल घुडदौडी संकुल बाडा प्रथम, राजकीय जूनियर हाईस्कूल छतकोट चरधार द्धितीय व राजकीय जूनियर हाईस्कूल ढांढरी संकुल ढांढरी तृतीय व्यायाम राजकीय नगर पालिका 11 संकुल ढांढरी प्रथम, आरसीएम उफल्डा संकुल चरधार द्धितीय एकांकी राजकीय जूनियर हाईस्कूल घोडीखाल संकुल घोडीखाल प्रथम
राजकीय जूनियर हाईस्कूल छतकोट संकुल चरधार द्धितीय
लोकनृत्य


राजकीय नगर पालिका 11 संकुल ढांढरी प्रथम रहे ये सभी प्रथम स्थान प्राप्त छात्र छात्राए जनपदीय स्तरीय प्रतियोगिता ( मिनी गढदेवा) में श्रीनगर में प्रतिभाग करेंगे।
वही ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 7 व 8 अक्टुबर को कण्डोलिया मैदान पौड़ी में आयोजित होगी। आयोजन में निर्णायक भूमिका अनुप काला ( ब्लॉक खेल समन्वयक पौड़ी) जितेंद्र राय( ब्लॉक खेल सह समन्वयक) कमल उप्रेती जिला खेल समन्वयक पौड़ी,नवीन डोभाल ब्लॉक समन्वयक, प्रताप राणा, भगत भण्डारी महेश गिरि , लक्ष्मण सिंह रावत, रजनीश अथ्वाल,अनिता रावत, सम्पूर्णानन्द जुयाल, तृप्ति नेगी, गणेश काला, कुलदीप सिंह, कमल रावत, सुशीला आर्य, सुषमा बिष्ट, रीना रावत, जयानंद नौडियाल रहे।
आयोजन में सहयोग श्रीचंद का रहा।
ब्लॉक खेल समन्वयक अनुप काला व जितेंद्र राय ने सभी प्रतिभागी छात्र,अभिभावकों व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया व आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता ( मिनी गढदेवा 2023) के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई