गोरखपुर -अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, महानगर गोरखपुर द्वारा गोरक्ष प्रान्त के नेतृत्व में स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन शैक्षणिक संस्थान बालाजी एकेडमी गोरखपुर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रान्त नेतृत्व सहित महानगर के सभी सदस्यों को उपहार स्वरूप पौधा दे कर पर्यावरण सुरक्षा की शपथ दिलाकर की गई। इसके पश्चात प्रान्त नेतृत्व में पूरी महानगर की टीम ने स्वच्छता श्रमदान के माध्यम से 10 पार्क रोड गोरखपुर स्थित सड़क की सफाई करते हुए सफाई अभियान को क्रियान्वित करने का कार्य किया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डॉ पवन कुमार पाण्डेय ने प्रान्त नेतृत्व के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा की आज के कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस के बीच सेवा भाव, स्वयंसेवा और गंदगी मुक्त यानी स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ जल संरक्षण के लिए गतिविधियों के निर्माण हेतु प्रोत्साहित करना है। हम अपने स्वर्ण जयंती वर्ष में ग्राहकों के अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूकता हेतु प्रेरित भी करेंगे।
मार्गदर्शन हेतु कार्यक्रम में उपस्थित डॉ चंद्रभूषण तिवारी, प्रान्त संगठन मंत्री ने गांधी जी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा की महात्मा गांधी ने कहा था कि राजनीतिक स्वतंत्रता से ज्यादा जरूरी स्वच्छता है। यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं है तो वह स्वस्थ नहीं रह सकता है, बेहतर साफ-सफाई से ही भारत के गांवों को आदर्श बनाया जा सकता है। डॉ ओंकार नाथ तिवारी,क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री ने कहा की अपने अंदर की स्वच्छता पहली शिक्षा है जिसे पढ़ाया जाना चाहिए। बाकी बातें इसके बाद होनी चाहिए,हमें शौचालय को अपने ड्रॉइंग रूम की तरह साफ रखना जरूरी है।
इस अवसर पर श्री दिनेश पाण्डेय, प्रान्त सचिव एवं डॉ लतेंद्र श्रीवास्तव, महानगर संरक्षक ने इस आयोजन हेतु महानगर की पूरी टीम को बधाई देते हुए साधुवाद दिया।
कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन श्री अविनाश श्रीवास्तव, महानगर सचिव ने किया एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के कर्णधार श्री संजय पाठक एवं श्रीमती अनुराधा सिंह , महानगर उपाध्यक्ष, डॉ कमलेश मौर्य, पर्यावरण प्रमुख, डॉ रुक्मिणी चौधरी,महिला प्रमुख, डॉ संजीव सिंह,उपभोक्ता संरक्षण प्रमुख, डॉ शैलेश सिंह,मीडिया प्रमुख, श्री संगम मणि त्रिपाठी, महानगर कोषाध्यक्ष सहित श्री अश्वनी श्रीवास्तव एवं श्री मुदित दुबे ,रोजगार सृजन प्रमुख सहित 21 सदस्य उपस्थित रहे । उक्त कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रमुख डॉ शैलेश कुमार सिंह ने दी
डॉ शैलेश कुमार सिंह