मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों, एमबीबीएस छात्रों एवं कर्मचारियों स्वच्छता अभियान चलाया

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज कैंपस में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर संकाय सदस्यों, एमबीबीएस छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारी एवं फार्मसिस्टों ने रविवार हाथों पर झाडू लेकर दो घंटे श्रम दान कर कैंपस के चारों तरफ सफाई अभियान चलाया और कैंपस को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया। स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग कर गांधी जयंती की पूर्व मेडिकल कॉलेज द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि अर्पित की। जबकि स्वच्छता का संकल्प भी लिया गया।


कार्यक्रम में एनाटॉमी विभाग के एचओडी डॉ. अनिल द्विवेदी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा गांधी जयंती से पूर्व स्वच्छता अभियान चलाने का जो आह्वान किया है, उससे पूरे देश में स्वच्छता की मिशाल कायम हुई। सुबह से जिस तरह से मेडिकल कॉलेज में स्वच्छता को लेकर तत्परता देखी गई, उससे स्वच्छता को बल मिला है। उन्होंने स्वच्छता के महत्त्व एवं कूड़ा प्रबन्धन की जानकारी दी गई तथा सभी को वातावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ बनाने में अपना नैतिक योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया। बेस अस्पताल के एएमएस डॉ. सुरिन्द्रर सिंह ने कहा कि दैनिक जीवन में स्वयं एवं समाज को स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छता के मूल सिद्धांतों को अपनाना तथा वातावरण को शुद्ध बनाए रखने में प्रत्येक नागरिक को अपना योगदान देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के सभी लोगों द्वारा एक साथ अभियान में पहुंचने पर आभार प्रकट किया साथ ही हमेशा अच्छे से साफ-सफाई लगातार होने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियानों से सभी को स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित करना व मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की सफाई के प्रति जागरूक करना है। इस मौके पर डॉ. जानकी बर्त्वाल, डॉ. सुरेन्द्र सिंह, डॉ. नियति ऍरान, डॉ. दीपक द्विवेदी, डॉ. जसप्रीत कौर, वरिष्ठ फार्मेसिस्ट अनिल उनियाल, अनिल नैथानी, प्रदीप नेगी, अशोक बर्त्वाल, विकेश कप्रवाण, दिनदयाल रावत, दीपक चमोली, विनय कुमार, अजय रावत, कैलाश गैरोला, भूपेन्द्र मिंगवाल, प्रशांत कैंतुरा आदि मौजूद थे।