उधम सिंह नगर – भारतीय किसान संघ उत्तराखंड उधम सिंह नगर जनपद के जिस पर विकासखंड के गांव तीर्थ नगर डैम भोगपुर में किसान दिवस भगवान बलराम जयंती पखवाड़ा मनाकर रासायनिक कीटनाशक आविष्कार और देसी गाय आधारित जैविक खेती का संकल्प लिया , इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा विकासखंड मंत्री मास्टर राकेश राय खंड संपर्क प्रमुख अमर सिंह सैनी मास्टर राजेंद्र सिंह सैनी तीर्थ मंदिर के पुजारी ठाकुर अशोक कुमार प्रवीण कुमार तीरथ कुमार छोटेलाल गुप्ता जयपाल सिंह चंद्रपाल सिंह रामचंद्र राय हरेंद्र राय सोनू देवराज सिंह डालचंद यादव परमानंद दिग्विजय सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे,
इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड श्री राणा ने कहा जो जो किसान के हल पूजा में भागीदारी करते हैं उनके मन विचार सामाजिक बन जाते हैं पढ़ने वाले विद्यार्थी का पढ़ाई में अच्छा मन लगता है खेतों में पहले से ज्यादा एनल गाना धन उड़ान सब्जी अधिक पैदा होता है, परिवार में खुशहाली आपकी प्रेम बढ़ता है और सभी लोग भगवान बलराम के आदर्श पर चलकर परिवार की खुशहाली की ओर बढ़ते हैं हर परिवार में देसी गाय पालने का अभी संकल्प दिलाया गया ताकि हम देसी गाय आधार जैविक खेती करके परिवार को रोग मुक्त करें नशा मुक्त मानव और जहर मुक्त खेती के आधार पर भारतीय संसद कम कर रहा है , ग्राम समिति के अध्यक्ष मंत्री और संपूर्ण विकासखंड की समिति में सभी अपेक्षित कार्यकर्ता डायरी पेन लेकर 1 अक्टूबर दिन रविवार धर्मशाला मंदिर जयपुर थाने के पास बैठक में भाग लेंगे दो से 4:00 बजे तक बैठक होगी 1:30 बजे सभी अपेक्षित कार्यकर्ता बैठक स्थल पर पहुंचे ऐसी अपेक्षा है