ढोल नगाड़ाें के साथ धूमधाम से हुआ शिव महापुराण कथा समापन एवं मां अलकनंदा के तट पर अनंत चतुर्थी को गणेश मूर्ति का हुआ विसर्जन

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। ऐतिहासिक देवभूमि संस्कृतिक धर्मनगरी से विख्यात श्रीनगर के पौराणिक गणेश मंदिर सेवा समिति के द्वारा शिव महापुराण कथा के समापन पर गणेश महोत्सव के तहत विघ्नहर्ता गणपति पूजन एवं सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का बृहस्पतिवार देर सांय को समापन हुआ।
शिव महापुराण कथा को विराम देते हुए कथा वाचक आचार्य मधुसूदन घिल्डियाल ने कहा कि भक्ति भक्ति और ज्ञान दो अलग-अलग मार्ग होते हैं खाली भक्ति से काम नहीं होता उसके लिए जान भी जरूरी है।
व्यास पीठ पर विराजमान कथावाचक ने अपने हाथों से सभी भक्तों को श्रीफल प्रसाद भेंट कर आशीर्वाद दिया।
श्रीनगर गणेश मंदिर से विघ्नहर्ता भगवान गणेश मूर्ति काे पालकी में सजा धजा कर श्रद्धालुओं ने गढ़वाली ढोल दमाऊ मुस्का गाजे बाजे के साथ होली गुलाल रंगों के साथ खेलते हुए गणपति बप्पा मोरिया बोलते हुए धूमधाम से मां अलकनंदा के तट पर विसर्जन किया। स्थानीय व्यापारी अपने रोजमर्रा के कामधंधाे से फुर्सत लेकर बेहद ही भक्ति भाव से गणेश पूजन महोत्सव में भाग लिया साथ ही भंडारे में विशेष सहयोग प्रदान किया। गणेश मंदिर प्रांगण में पूजा हवन के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया कथा में मंदिर समिति के सदस्य एवं स्थानीय भक्तों ने 10 दिन तक गणपति बप्पा के लिए समर्पित रहे साथ ही बढ़-चढ़कर भाग लेकर आशीर्वाद ग्रहण किया।
सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद बर्थवाल ने बताया कि इस विशाल भंडारे का आयोजन स्थानीय व्यापारियों गणेश मंदिर समिति एवं भक्तों के सहयोग से किया गया।


मंदिर समिति द्वारा कथा हेतु पंडाल टेंट की व्यवस्था चाहत टेंट हाउस के दीपक नौटियाल के सहयोग के लिए गणेश मंदिर समिति ने धन्यवाद दिया एवं कथा वाचक ने उन्हें श्रीफल शुफल देकर सम्मानित किया।
कथा में आचार्यगणाें ने विघ्नहर्ता गणपति पूजन एवं कथा में मनोज बंगवाल, नंदकिशोर बलूनी, संदीप पुरोहित, भुवनेश भट्ट, संदीप उनियाल, योगेश ढोंडियाल, वीरेंद्र घिल्डियाल आदि लोगों ने विशेष सहयोग दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शहर के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश असवाल,लखपत सिंह भंडारी, रामकृष्ण पांडे, प्रभात पांडे, पवन बंसल, पारस बंसल, मानिक बंसल, सुरेंद्र चौहान, राजेंद्र कैतुरा, हरीश मिश्रा, मुकेश जोशी, राघव जोशी नमन चांदना, गोपाल डूडेजा, मुकेश अग्रवाल, राजीव बिश्नोई सुरजीत अग्रवाल रुपेश जाेशी, सचिन पांडे, अंकुर तोमर, हिमांशु अग्रवाल, सागर अग्रवाल, सोनेस असवाल, नवीन, दीपांशु, आकाश, शिवम शाश्वत, सुरेंद्र कंडारी, विकास पंत, संदीप रावत आदि लोगों ने पर चढ़कर भाग लिया।