छात्रों की मनोवैज्ञानिक समस्याओं के समाधान पर हुई चर्चा डायट में चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ समापन्न

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चड़ीगांव पौड़ी में चल रही चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन्न हुआ। सम्मेलन में शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। जिसके आधार पर जिले के 30 शिक्षक शिक्षिकाएं मॉड्यूल निर्माण किया जायेगें। डायट में राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन्न अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डिग्री कॉलेज पाबौ के सहायक प्रध्यापक डॉ. सौरभ सिंह ने बाल मनोविज्ञान पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर जनपद से पहुचें शिक्षकों ने छात्रों की मनोवैज्ञानिक समस्याओं की चर्चा की तथा उनके समाधान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डाइट के प्राचार्य डॉ. एम.एस.कलेठा ने सभी शोधार्थियों, अतिथियों, डाइट के शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों और डीएलएड के प्रशिक्षुओं को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संचालन विनय किमोठी किया। इस मौके पर डा. धनेंद्र लिंगवाल, डा.जे.एम.एस.पुंडीर, विमल ममर्गाइ, संगीता डोभाल, शिवानी रावत आदि मौजूद थे।