रुद्रप्रयाग- पुलिस उपाधीक्षक, गुप्तकाशी ने किया कोतवाली सोनप्रयाग का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत ने कोतवाली सोनप्रयाग का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सर्वप्रथम कोतवाली में व्यवस्थित सलामी गार्द का मान प्रणाम ग्रहण किया गया। तत्पश्चात कोतवाली परिसर, कोतवाली कार्यालय, भोजनालय का निरीक्षण कर साफ-सफाई का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। कार्यालय में रखे अभिलेखों, समस्त राजकीय सम्पत्ति का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
संचालित होने वाले सीसीटीएनएस एवं अन्य ऑनलाइन पोर्टल एनसीआरपी इत्यादि का निरीक्षण कर लम्बित चल रहे प्रकरणों का यथाशीघ्र निर्धारित समयावधि में निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। कोतवाली सोनप्रयाग को आवन्टित शस्त्र एवं एम्युनिशन की साफ सफाई चेक की गई। प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर शस्त्रों की हैंडलिंग एवं साफ सफाई किया जाना सुनिश्चित करेंगे। कोतवाली को आवंटित आपदा प्रबंधन उपकरणों का भौतिक रूप से निरीक्षण करते हुए उपस्थित कार्मिकों से इनके उपयोग की जानकारी ली गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग को निर्देशित किया गया कि एसडीआरएफ के सहयोग से थाना कार्मिकों को आपदा प्रबन्धन उपकरणों के बारे में प्रशिक्षण प्रदान करवाया जाए।
प्रचलित केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थायें बनाये जाने के निर्देश दिये गये।
कोतवाली सोनप्रयाग में नियुक्त सभी कार्मिकों का सम्मेलन लेकर दिये गये दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी एवं मेहनत से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग देवेन्द्र सिंह असवाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग राजबर सिंह राणा, चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड कुलेन्द्र सिंह रावत सहित कोतवाली सोनप्रयाग का स्टाफ उपस्थित रहा।