छात्राओं के मध्य पहुंचकर चमोली पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

चमोली- कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा, साइबर जागरूकता एवं महिला संबंधी अपराधों के मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना,पुलिस अधीक्षक  रेखा यादव (IPS)  द्वारा सड़क सुरक्षा, साइबर अपराधों, नशा उन्मूलन एवं महिला संबंधी अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाकर आमजनमानस को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम  थानाध्यक्ष पोखरी  दिलबर सिंह द्वारा राजकीय बालिका इन्टरमीडिएट कॉलेज पोखरी की स्कूली छात्राओं के मध्य पहुंचकर उन्हें उत्तराखण्ड़ पुलिस एप की प्रक्रिया, साइबर अपराधों एवं उनसे बचाव के तरीकों, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, मानव तस्करी, आपातकालीन नम्बर डायल-112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं दुष्प्रभाव, सोशल नेटवर्किंग साइट की जानकारी तथा सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों, एटीएम/बैंक फ्रॉड, वाहन चालकों एवं आमजन को सड़क सुरक्षा/यातायात नियमों व गौरा शक्ति एप के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।

तत्पश्चात थानाध्यक्ष द्वारा छात्राओं को अपने साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध के प्रति जागरुक रहने व अपराध की सूचना तत्काल अपने परिजनों एवं पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया। विद्यालय प्रबन्धन ने चमोली पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी को अत्यन्त महत्वपूर्ण बताते हुए जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहें जागरूकता अभियान की सराहना की गयी।
पुलिस अधीक्षक चमोली  द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस विभाग द्वारा आगामी समय में अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर दूरस्थ गाँवों में आमजनमानस को जागरूक करने हेतु जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।