चौकी प्रभारी जखोली ने राजकीय इंटर कॉलेज जयन्ती कोठियाड़ा एवं राजकीय पॉलीटेक्निक जखोली के छात्र-छात्राओं को किया गया जागरुक।

रुद्रप्रयाग– चौकी प्रभारी जखोली ने राजकीय इंटर कॉलेज जयन्ती कोठियाड़ा एवं राजकीय पॉलीटेक्निक जखोली के छात्र-छात्राओं को किया गया जागरुक।
पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग के निर्देशन में चल रहे वृहद जन जागरुकता अभियान के तहत चौकी प्रभारी जखोली नरेन्द्र सिंह गहलावत द्वारा चौकी जखोली क्षेत्रान्तर्गत स्थित राजकीय इंटर कॉलेज जयन्ती कोठियाड़ा एवं राजकीय पॉलीटेक्निक जखोली में जाकर छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गयी। छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में बताया गया कि आज के समय में होने वाला एक ऐसा अपराध है, जिसमें हम लोभ लालच और झांसे में आकर फंस जाते हैं, जब तक जानकारी हो पाती है, तब तक काफी देर हो जाती है। छात्र-छात्राओं को यह भी बताया गया कि अक्सर हम लोग मोबाइल फोन के उपयोग के समय भी लापरवाही बरतते हैं, गूगल या अन्य सर्च इंजन में हैल्पलाइन नम्बर ढूंढने का प्रयास करते हैं, ऐसे में साइबर ठग काफी नुकसान कर जाते हैं। बच्चों को बताया गया कि वे अपने घर परिवार और समाज में रहने वाले लोगों को भी अपने स्तर से जागरुक कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं को बताया गया कि वे लोग विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगितायों में प्रतिभाग करें, ऑनलाइन गेमिंग से दूर रहें या नियंत्रित ढंग से खेलें। किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर साइबर क्राइम हैल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल करने हेतु बताया गया। नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गयी कि इसकी लत ऐसी है कि इससे परिवार के परिवार बर्बाद हो रहे हैं। साथ ही यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया गया कि अपने वाहनों को निर्धारित गतिसीमा में ही चलायें, नाबालिग बच्चे वाहन का संचालन न करें, बच्चें अपने घर परिवार व समाज में भी इस प्रकार का सन्देश अवश्य दें कि कोई भी व्यक्ति नशे में वाहन का संचालन न करें। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का वृहद जागरुकता अभियान निरन्तर जारी है।