चमोली- गोपेश्वर थाना क्षेत्रान्तर्गत ज्वैलर्स स्वामियों की ली गयी गोष्ठी, दी सुरक्षा संबंधी हिदायत , पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव (IPS) द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं निगरानी करने, भविष्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर राजेन्द्र रौतेला द्वारा गोपेश्वर थाना क्षेत्रान्तर्गत ज्वैलर्स दुकानदारों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी।
प्रभारी निरीक्षक द्वारा ज्वैलर्स स्वामियों को उच्चाधिकारी गणों द्वारा जारी दिशा निर्देशों से भली-भांति अवगत कराते हुए अपनी दुकानों में अच्छी क्वालिटी के नाईट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं कैमरों को स्वयं के मोबाईल से जोड़ने, कीमती सामान परिवहन करते समय सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखने तथा रोकड़ लेनदेन की बजाय इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से लेनदेन को प्राथमिकता देने व दुकान में काम करने वाले कारीगरों का पुलिस सत्यापन अवश्य कराने की हिदायत देते हुए दिये गये।