प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्वेता चौबे के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये सूचना तंत्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भंवर में फंसाने वालों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है|
जिसके क्रम में श्रीनगर पुलिस द्वारा दिनांक 20.09.2023 को थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग चमधार पुल के पास अभियुक्त श्रवण कुमार को वाहन सं0- UK12 F 1268 (अल्टो कार) में 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना श्रीनगर पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपील
यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो0न0-7060470047 पर दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
अभियुक्त के नाम पता
1. श्रवण कुमार पुत्र रघुनाथ, निवासी ग्राम-कठूड, पो0-जामनाखाल, थाना श्रीनगर जनपद पौड़ी पौडी गढवाल
बरामद माल
1. 05 पेटी कुल 240 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब
2. वाहन सं0- UK12 F 1268 अल्टो कार
पुलिस टीमः-
1.उपनिरीक्षक अजय भट्ट
2.मुख्य आरक्षी महेन्द्र सिंह
3.मुख्य आरक्षी राकेश डिमरी
4.मुख्य आरक्षी सुनील असवाल
5.मुख्य आरक्षी हरीश कुमार (सी0आई0यू0)