वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा किया गया थाना थलीसैण का आकस्मिक निरीक्षण, ग्राम प्रहरियों के साथ की बैठक।

प्रदीप कुमार

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। आज दिनांक 20.09.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा थाना थलीसैण का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
तत्पश्चात थाना परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई का जायजा लेकर मालो का नियमानुसार निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों को चेक कर अभिलेखों का सही ढ़ग से रखरखाव एवं लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी/शिकायतकर्ता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर गम्भीरतापूर्वक सुनकर त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैरिक, मेस, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण कर उपकरणों का रखरखाव उचित तरीके से करने एवं डाटा को अद्यावधिक करने हेतु थानाध्यक्ष थलीसैण को निर्देशित किया गया।
समय-समय पर अपने थाना क्षेत्र के दूरस्थ गाँवो, स्कूल/ कॉलेजों में जाकर उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, नशा मुक्त भारत अभियान, महिला एवं बच्चों सम्बन्धी अपराधों, साईबर अपराधों के सम्बन्ध में गाँवो के व्यक्तियों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।


थानें में नियुक्त समस्त कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गयी साथ ही पुलिस कार्मिको को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा बीट क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ आमजन के साथ बेहतर समन्वय बनाये रखने हेतु निर्देशित किया।
ग्राम प्रहरियों की मीटिंग में गांवो में बाहर से निवास करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों एवं नशा तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में चर्चा करते हुये नागरिक पुलिस की आंख, कान एवं नाक समझे जाने वाले ग्राम प्रहरियों को बताया गया कि अपने अपने गाँव के नजदीक सड़क दुर्घटना होने की सूचना प्राप्त होने पर अविलम्ब घटनास्थल पर पहुँचकर पुलिस के साथ राहत व बचाव कार्य मे पुलिस का सहयोग करें तथा गाँवो में आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना थाने में देने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही ग्राम चौकिदारों को जैकेट वितरित कर उनकी समस्या जानी गयी एवं कार्य निर्वहन के दौरान आनी वाली समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुये उनका निस्तारण किया गया।
वर्तमान में प्रचलित थाना थलीसैण के प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य को तीव्र गति से करने व परिसर में प्रस्तावित टाइप-II के 04 आवासीय भवनों की निविदा पूर्ण करते हुये तत्काल निर्माण कार्य प्रारम्भ करने हेतु जेई निर्माण इकाई सिंचाई खण्ड श्रीनगर को निर्देशित किया गया। साथ ही थानाध्यक्ष थलीसैण को निर्देशित किया गया कि किसी विज्ञ कर्मचारी को प्रशनगत कार्य की देखरेख हेतु नामित करना सुनिश्चित करें। साथ ही फायर यूनिट का निरीक्षण कर फायर यूनिट में नियुक्त कार्मिकों को अग्निशमन उपकरणों को क्रियाशील दशा में रखते हुये किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।