बेस अस्पताल कॉलोनी में नगर निगम ने की डेंगू के रोकथाम हेतु फॉगिंग

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। नगर निगम श्रीनगर द्वारा फॉगिंग का कार्य लगातार चल रहा है, बुधवार को नगर निगम के कर्मी जय प्रकाश ने बेस चिकित्सालय परिसर और आवासीय कॉलोनी में फॉगिंग की गई। जिसमें बेस अस्पताल के सफाई सुपरवाइजर सुभाष आदि ने सहयोग दिया। बेस अस्पताल में बुधवार को 31 मरीज भर्ती है, जिसमें चार बच्चे डेंगू पीड़ित भर्ती है।
डेंगू प्रकोप को देखते हुए नगर निगम द्वारा बनाए गये रोस्टर के अनुसार जगह-जगह फॉगिंग का कार्य कर लोगों को डेंगू प्रकोप के रोकथाम के जुटा है। एसडीएम श्रीनगर नुपूर वर्मा ने बताया कि शहर में डेंगू के रोकथाम के लिए लगातार फॉगिंग रोस्टर के अनुसार नगर निगम द्वारा की जा रही है। उन्होंने लोगों से भी डेंगू के प्रकोप को देखते हुए जगह-जगह पानी जमा ना होने दे और घर की टंकियों पर ढ़क्खन जरूर रखे। ताकि डेंगू का मच्छर ना पनप सके। एसडीएम ने कहा कि नगर क्षेत्र में डीएम गढ़वाल के निर्देश पर लगातार फॉगिंग से लेकर लोगों को डेंगू से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही रोस्टर के अनुसार फॉगिंग का कार्य किया जा रहा है।