प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। आज स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर डॉ.बी.पी. नैथानी को नगर आयुक्त के हाथों “स्वच्छता हीरो” के रूप में सम्मानित किया गया
बर काउंसिल आफ उत्तराखंड एवं बार एसोसिएशन श्रीनगर ने डॉ.बी.पी. नैथानी स्वच्छता एम्बेसडर, तहसीलदार हरीश जोशी, नायब तहसीलदार बसु लाल टम्टा, पेशकार नरेंद्र सिंह बिष्ट, पूजा नेगी को नगर आयुक्त द्वारा स्वच्छता हीरो के रूप में सम्मानित करने पर हार्दिक खुशी व्यक्ति की है।
बर काउंसिल आफ उत्तराखंड के सदस्य अर्जुन सिंह भंडारी ने कहा कि डॉ.बी.पी. नैथानी एवं मंजू नैथानी द्वारा विगत कई वर्षों से श्रीनगर पौड़ी सहित आसपास के क्षेत्र में लगातार स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते आ रहे हैं जिससे शहरवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता देखने को मिल रही है।
श्रीनगर शहर स्वच्छता के नए आयामों को छू रहा है।
श्रीनगर बार एसोसिएशन के संरक्षक अनूप श्री पांथरी ने कहा कि स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर डॉ. बी. पी. नैथानी एवं मंजू नैथानी द्वारा डेंगू के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं डेंगू मच्छरों से सुरक्षित रहने के लिए पत्रकों के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है।
पांथरी ने कहा कि नगर आयुक्त द्वारा स्वच्छता की हीरोज को सम्मानित किया जाना स्वागत योग्य कदम है इससे शहरवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पड़ेगी जो की प्रेरणादायक है।
इस मौके पर खुशी व्यक्त करने वालों में बार एसोसिएशन के संरक्षक अनूप श्री पांथरी, अध्यक्ष बार एसोसिएशन प्रमेश चंद्र जोशी, सचिव ब्रह्मानंद भट्ट, विवेक जोशी, विकास पन्त, सुबोध भट्ट, पूर्व अध्यक्ष दीपक भंडारी, पैनल अधिवक्ता देवी प्रसाद खरे, प्रदीप मैठाणी, बलवीर सिंह रौतेला, ओमप्रकाश मैठाणी, विकास कठैत, सुरेंद्र सिंह रौथाण आदि लोग उपस्थित थे।