श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में डेंगू के इलाज पर प्रशासन की टीम ने संतुष्टि के साथ सतत् सुधार हेतु दिए निर्देश

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में डेंगू के इलाज पर प्रशासन की टीम ने संतुष्टि के साथ सतत् सुधार हेतु दिए निर्देश

एसडीएम नुपूर वर्मा ने अस्पताल के डेंगू वार्ड पहुंचकर लिया जायजा

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। बेस चिकित्सालय में गढ़वाल भर से आ रहे डेंगू के मरीजों को देखते हुए प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देशों पर अस्पताल प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन की टीम निगरानी बनाए हुए है। इसी क्रम में डीएम गढ़वाल डॉ.आशीष चौहान ने एसडीएम श्रीनगर के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम बेस चिकित्सालय के डेंगू वार्डो के निरीक्षण पर भेजी। जिसमें एसडीएम श्रीनगर नुपूर वर्मा एवं टीम के सदस्यों ने अस्पताल के डेंगू वार्ड एवं लैब में पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण में टीम के सदस्यों ने अस्पताल में मरीजों को मिल रही इलाज की सुविधा पर संतुष्टि जताई। वहीं एसडीएम ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत जी से भी डेंगू केस को लेकर अस्पताल की व्यवस्थाओं के साथ साथ डेंगू के बचाव में क्या क्या और अच्छा कर सकते हैं, इस पर विस्तृत जानकारी ली।
एसडीएम श्रीनगर नुपूर वर्मा ने बताया कि डीएम गढ़वाल के निर्देश पर जिला सर्विलांस अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी समेत अन्य लोगों ने बेस अस्पताल के डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण पर पहुंची टीम को अस्तपाल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविन्द्र बिष्ट द्वारा बताया गया कि डेंगू के लिए मेल और फिमेल के लिए 30 बेड का वार्ड आरक्षित किया गया। जबकि 10 बेड का वार्ड बच्चों के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में डेंगू की जांच की पूरी सुविधा और प्लेटलेट्स की पूरी व्यवस्था है। अभी बेस चिकित्सालय में 29 मरीज डेंगू के भर्ती है। जिसमें तीन बच्चे भी शामिल है। सभी को सरकार की ओर से नि:शुल्क सुविधा दी जा रही है। निरीक्षण में एसडीएम नुपूर वर्मा ने डेंगू वार्ड में पहुंचकर मरीजों को मिल रहे इलाज के संदर्भ में जानकारी ली। इसके साथ ही लैब में पहुंचकर डेंगू के होने वाले टेस्ट सहित अन्य जानकारी लैब टैक्नीशियनों से ली। एसडीएम ने बताया कि अस्पताल में मरीजों के लिए पूरी व्यवस्थाएं चौक-चौबंद पाई गई। साथ ही मरीजों को किसी तरह की दिक्कतें ना हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये। इस मौके पर जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सौरब बौठियाल, डीएमओ इन्द्रपाल सिंह, शिवांगी, प्रकाश थपलियाल, बेस अस्पताल के डेंगू वार्ड के नोडल प्रभारी डॉ. योगेश कुमार यादव, प्रशासनिक अधिकारी संदीप पंवार आदि मौजूद थे।