पुलिस लाइन रतूड़ा में विधिक सेवा प्राधिकरण के अधीन कार्यरत स्वयंसेवकों को दिया गया आपदा प्रबन्धन सम्बन्धी प्रशिक्षण

रुद्रप्रयाग- पुलिस लाइन रतूड़ा में विधिक सेवा प्राधिकरण के अधीन कार्यरत स्वयंसेवकों को दिया गया आपदा प्रबन्धन सम्बन्धी प्रशिक्षण
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में उनके अधीन कार्यरत स्वयंसेवक (Para Legal Volunteers) को जनपद रुद्रप्रयाग में आपदा पीड़ितों की सहायता हेतु एसडीआरएफ के सहयोग से रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा में आपदा के समय की जाने वाली राहत एवं बचाव कार्य के दृष्टिगत व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। एसडीआरएफ के प्रशिक्षुओं ने इस दौरान CPR दिये जाने का डेमो, स्ट्रेचर तैयार किये जाने के तरीके बताये गये।
पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स द्वारा उपस्थित वाॅलिन्टयर्स को उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति माॅड्यूल, डायल 112, साइबर अपराध हैल्पलाइन नम्बर 1930 के बारे में जानकारी दी गयी।
आयोजित हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रवि रंजन, पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन्स श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन, उपनिरीक्षक दमयंती गरोड़िया व एसडीआरएफ के प्रशिक्षक व प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 45 महिला स्वयं सेवक उपस्थित रहीं।