डीडी कॉलेज में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

 

देहरादून -वर्तमान में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही हैl मरीजों के उपचार के लिए रक्त केदो में आरडीपी ( रेंडम डोनर प्लेटलेट्स) का उपलब्ध होना अति आवश्यक है जिससे डेंगू के मरीजों का समुचित इलाज किया जा सकेl इस पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ,स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम मिलकर कार्य कर रहे हैंl स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर लोगों से रक्तदान करने की अपील की गई हैl
एक छोटी सी पहल डीडी कॉलेज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करके की गई जिसका उद्देश्य वर्तमान में फैली इस बीमारी की चपेट में आने वाली आम जनता को बचाने के लिए रक्त की आवश्यकता हो रही है जो आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है इसे देखते हुए डीडी कॉलेज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl इसका उद्घाटन श्री सुनील उनियाल गlमl जी द्वारा किया गयाl सर्वप्रथम संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र यादव द्वारा रक्तदान किया गया साथ ही उनके द्वारा कहा की रक्तदान महादान है इससे लाखों लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है तथा रक्तदान के महत्व को भी बताया l कॉलेज के अनेक छात्र छात्राओं, स्टाफ के सदस्यों तथा अन्य कर्मचारियों द्वारा बड़े उत्साह के साथ भाग लिया तथा रक्तदान किया गयाl इस रक्तदान शिविर में डीडी संस्थान की ओर से 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया l