प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर की समस्याओं को लेकर चल रहें प्रगतिशील जन मंच का आंदोलन मंगलवार को 11 वें दिन भी जारी रहा। इस मौके पर आंदोलनकारियों ने मांगों पर की जा रही उपेक्षा पर शासन-प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया। धरने में बैठे अनील स्वामी ने कहा कि लम्बे समय से एनआईटी के स्थायी निर्माण कार्य शुरू करवाएं जाने, संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टरों के आवसों का निर्माण किए जाने सहित अन्य सात सूत्रियां मांगों को लेकर आंदोलनरत है। लेकिन शासन-प्रशासन मांगांं पर सुध नहीं ले रहा है। कहा कि यदि जल्द से मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है तो जन आंदोलन का स्वरूप लेगा। धरने में अनिल स्वामी, हरीप्रसाद उप्रेति, भगवती प्रसाद, भगवती प्रसाद पुरी, रघुवीर प्रसाद, बीपी डोभाल, शक्ति कगडियाल, जमुना राणा, अनिल, सरिता, कमली इदेवी, रजनी देवी, हेमन्ती देवी, किशोरी गोदियाल आदि मौजूद थे।