11 वां राज्य स्तरीय बैडमिंटन डेफ चैंपियनशिप -पुरुष सीनियर वर्ग सिंगल प्लेयर प्रथम स्थान पर प्रखर चमोली द्वितीय सिद्धार्थ जैन तृतीय कार्तिक डोगरा रहे

 

देहरादून- 10 सितंबर 2023 रविवार को मल्टीपरपज हॉल परेड ग्राउंड देहरादून में विभिन्न जिलों से पहुंचे दिव्यांगजन (श्रवण बाधित ) पुरुष एवं महिला वर्ग का ११वा बैडमिंटन चैंपियनशिप उत्तराखंड स्पोर्ट्स सोसाइटी ऑफ डैफ एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून संचालक मुनीशाभा सेवा सदन पुनर्वास संस्थान तथा उत्तराखंड डैफ वेलफेयर एसोसिएशन एवं सम दृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम)उत्तराखंड अनुषांगिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा दून डिफरेंटली एबल ट्रस्ट के प्रयासों से संपन्न हुआ।
जिसमें पुरुष सीनियर वर्ग सिंगल प्लेयर प्रथम स्थान प्रखर चमोली द्वितीय स्थान सिद्धार्थ जैन तृतीय स्थान कार्तिक डोगरा का रहे।
वहीं पुरुष जूनियर सिंगल प्लेयर में प्रथम स्थान हर्षित चंद द्वितीय स्थान आकाश नेगी एवं तृतीय स्थान दीपक कुमार  रहे।
इसी क्रम में महिला सीनियर सिंगल प्लेयर में प्रथम स्थान प्रेरणा खाती द्वितीय स्थान मानसी भंडारी एवं तृतीय स्थान निकिता रावत रही।
जबकि महिला जूनियर सिंगल प्लेयर में प्रथम स्थान अदिति जुयाल द्वितीय स्थान कोमल एवं तृतीय स्थान निहारिका रही।
इसी क्रम में पुरुष डबल्स प्लेयर्स में प्रथम स्थान प्रखर एवं सिद्धार्थ की जोड़ी द्वितीय स्थान आकाश एवं हर्षित की जोड़ी तथा तृतीय स्थान कार्तिक डोगरा एवं रक्षित की जोड़ी रही।
वहीं महिला डबल्स प्लेयर्स में प्रथम स्थान अदिति एवं प्रेरणा द्वितीय स्थान निहारिका एवं नाजिश तृतीय स्थान शिवानी एवं मानसी का रही।

इसी क्रम में मिक्स प्लेयर्स में प्रथम स्थान प्रखर एवं प्रेरणा द्वितीय स्थान सिद्धार्थ एवं ज्योति तथा तृतीय स्थान आकाश एवं अदिति रही।

कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय अधिकारी एवं उत्तराखंड के सेवानिवृत्त जॉइंट एक्साइज कमिश्नर सतीश गुप्ता तथा आर० ई०सी० लिमिटेड कंपनी के मैनेजर असीम गुप्ता एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून के नोडल अधिकारी एवं सक्षम के प्रांत सह सचिव अनंत प्रकाश मेहरा एवं उत्तराखंड डैफ वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश ग्रोवर द्वारा सभी श्रवण बाधित जीतने वाले बैडमिंटन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
सम्मानित अतिथि जिन्होंने कहा उत्तराखंड में इसी प्रकार दिव्यांग जनों के खेलों को भी बढ़ाना नितांत आवश्यक है इसमें श्रवण बाधित संगठन एवं सक्षम तथा जिले में नोडल एजेंसी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र अच्छा कार्य कर रहे हैं।
पहुंचे अतिथि जनों में डेफ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश कुमार, उत्तराखंड स्पोर्ट्स सोसाइटी ऑफ़ डैफ के सचिव सिद्धार्थ जैन, बाल किशोर न्याय बोर्ड देहरादून की सदस्य एवं सक्षम की प्रांत महिला प्रमुख निरूपमा सूद, उत्तराखंड डैफ स्पोर्ट्स सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल जैन, स्पोर्ट्स सेक्रेट्री फॉर डैफ दीपक जोशी , अमित सिंह, रवि मीना चैंपियनशिप में प्रतिभागी बजाज इंस्टीट्यूट फॉर लर्निंग देहरादून, नई दुनिया स्पेशल स्कूल देहरादून, पिथौरागढ़, रुड़की हरिद्वार आदि से प्रतिभागी उपस्थित रहे।
-अनंत प्रकाश मेहरा