सैनी दंपति को सम्मानित किया गया “ज्ञान गंगा अवार्ड 2023” से

सहसपुर- कुसुम कांता फाउंडेशन और मंथन वेलफेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड द्वारा एस.जी.आर.आर. इंटर कॉलेज सहसपुर के प्रधानाचार्य,राज्य सभा साँसद नरेश बँसल के सांसद प्रतिनिधि शिक्षा डॉ रविंद्र कुमार सैनी एवं उनकी पत्नी श्रीमती शारदा सैनी सहायक अध्यापिका राजकीय जूनियर हाई स्कूल देवथला विकास नगर को “ज्ञान गंगा अवार्ड” प्रदान कर सम्मानित किया गया। 9 सितंबर 2023 की शाम देहरादून के होटल सिटी स्टार में हुए भव्य कार्यक्रम में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में मुख्य अतिथि डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हरिद्वार, पूर्व केंद्रीय मंत्री मानव संसाधन विकास मंत्री भारत सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री तथा विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूरी भूषण एवं कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सौरभ बहुगुणा के द्वारा डॉ. रवीन्द्र सैनी तथा श्रीमती शारदा सैनी को शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने के लिए “ज्ञान गंगा अवार्ड” देकर सम्मानित किया गया।

डॉ. सैनी शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए राज्य सरकार द्वारा भी सम्मानित किए जा चुके हैं। उन्होंने समाज के सहयोग से विद्यालय में संसाधन जुटाकर विद्यालय को विकास के मुकाम पर पहुंचने में सफलता प्राप्त की । साहित्यिक क्षेत्र में, समाज सेवा के क्षेत्र में भी उन्होंने अपना योगदान दिया है जिसके लिए उन्हें विभिन्न संस्थाओं द्वारा विभिन्न अवसरों पर सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. सैनी की पत्नी श्रीमती शारदा सैनी को भी विद्यालय निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी, अपर शिक्षा निदेशक के द्वारा आदर्श शिक्षिका के रूप में कई प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। उन्होंने विद्यालय में व्यक्तिगत खर्चे पर छात्र-छात्राओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की है। सैनी दंपति का कहना है कि आज प्राप्त हुए सम्मान से उन्हें और अधिक उत्साह, लगन, समर्पण से कार्य करने की प्रेरणा मिली है तथा वह संस्था के पदाधिकारियों के आभारी हैं जिन्होंने उन्हें इस सम्मान के लिए चुना है।