श्रीनगर में 9 सितंबर को लगेगी जै मां धारी देवी फिल्म देवभूमि कि रक्षक देवी मां धारी देवी पर आधारित है फिल्म

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड की पहली धार्मिक फिचर फिल्म जै मां धारी देवी आगामी 09 सितम्बर से मेडिकल कालेज के आडिटोरियम में प्रदर्शित की जायेगी। श्रीनगर में फिल्म के पोस्टर का विमोचन किया गया। गुरुवार को जीएमवीएन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए फिल्म के निर्माता, निर्देशक और लेखक देबू रावत ने कहा कि उत्तराखंड फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी यह फिल्म देवभूमि कि रक्षक देवी मां धारी देवी पर आधारित है। उन्होने कहा कि फिल्म में मां धारी देवी की सुंदर गाथा के अलावा एक निसंतान दंपति के दुखों की कहानी से लेकर मां धारी देवी के चमत्कार को दिखाया गया है। फिल्‍म का कर्णप्रिय गीत-संगीत गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी का है। वहीं फिल्म के गीतों को लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी, स्वर कोकिला मीना राणा, अंजली खरे, लेखराज भंडारी और मंजू सुंद्रियाल ने अपनी खुबसूरत आवाज से सजाया है। कहा कि 40 साल बाद धार्मिक फिल्म बनाई गयी है। 1996 में उन्होंने जय धारी मां पर फिल्म वीडियो फार्मेंट बनाया था। कहा कि उत्तराखंड में तेजी से बढ रही पश्चात संस्कृति पर यह फिल्म गढ़वाल की बोली भाषा संस्कृति के संरक्षण पर मददगार साबित होगी। उन्होंने बताया कि 9 सितंबर से 11 सितंबर तक मेडिकल कालेज श्रीनगर में फिल्म प्रदर्शित की जायेगी। कहा कि इससे पहले दिल्ली में फिल्म में प्रदर्शित किया गया था। जिससे लोगों ने खुब पंसद किया गया। उन्होंने बताया कि फिल्म में उत्तराखंड के जाने-माने सितारे राजेश मालगुडी, गीता उनियाल, सुमन गौड़, अजय सिंह बिष्ट, गौरव गैरोला, शिवानी भंडारी, पूजा काला, राजेश जोशी, आनंद सिलस्वाल, जगमोहन रावत, विनीता नेगी, राजेंद्र नेगी, पदम गुसाईं और राज कबसूड़ी आदि है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण, दीपक उनियाल, शालिनी शाह, वासुदेव कंडारी सहित आदि मौजूद थे।