पौड़ी पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को नशे के दुष्प्रभावों एवं यातायात नियमों के सम्बन्ध में किया गया जागरूक।

प्रदीप कुमार
पौड़ी – पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को नशे के दुष्प्रभावों एवं यातायात नियमों के सम्बन्ध में किया गया जागरूक।
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पौड़ी #श्रीमती_श्वेता_चौबे के निर्देशन में थाना #यमकेश्वर पुलिस द्वारा प्राथमिक विद्यालय एवं #बाल_विकास परियोजना कार्यालय #कांड़ी में स्कूली बच्चों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को सड़क सुरक्षा व #यातायात के नियमों, संकेतों व यातायात चिन्हों के सम्बन्ध में विस्तृत #जानकारी दी गई। साथ ही महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों, साइबर अपराध व सोशल मीडिया प्लेटफोर्म का इस्तेमाल करते समय बरती जानी वाली सावधानियों के विषय में जानकारी देते हुये साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्प लाइन नम्बर- 1930 एवं आपात सहायता हेतु डायल-112 पर सूचना देन हेतु प्रेरित किया गया।