उद्यान निरीक्षक को मिला बेस चिकित्सालय में जीवनदान

जोशीमठ के पगनों गांव में आपदा निरीक्षण के दौरान मलबे में दब थे

जोशीमठ से किसी तरह से बेस चिकित्सालय लाए थे परिजन

सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने समय पर इलाज देकर बचाई जान

प्रदीप कुमार

श्रीनगर। जोशीमठ क्षेत्र के पगनों गांव में आपदा क्षेत्र में मलबा आने के कारण मलबे में दबे जोशीमठ क्षेत्र के उद्यान निरीक्षक को बेस चिकित्सालय में समय पर बेहतर इलाज मिलने से जीवनदान मिला है। परिजनों द्वारा पागल नाला में राजमार्ग बंद होने के बाद किसी तरह एसडीआरएफ की टीम की मदद से गंभीर घायल को बेस चिकित्सालय पहुंचाया था। हालत इस कदर थी पेट में लीवर व अन्य आंतरिक पार्ट पर चोट लगने के कारण काफी खून बह चुका था और हिमोग्लोबिन पांच जी/डीएल हो गया था, किंतु बेस चिकित्सालय पहुंचते ही डॉक्टरों ने त्वरित मरीज पर खून चढ़ाने के साथ ही इलाज शुरु कर राहत दी।
बेस चिकित्सालय के सर्जरी विभाग में 25 अगस्त को रेफर होकर आये जोशीमठ के उद्यान निरीक्षक सोमेश भंडारी की हालत काफी नाजुक थी। सर्जरी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण यादव ने बताया कि मरीज के पेट में आंतरिक पार्ट पर चोट लगने के कारण काफी खून बह चुका था, खून की कमी होने लगी थी, समय पर अस्पताल पहुंचने पर मरीज पर खून चढ़ाने के साथ ही ट्रीटमेंट किया गया, जिससे मरीज सोमवार को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया। यदि देर से मरीज पहुंचता तो हालत गंभीर हो सकती थी। सोमेश की माता बीना भंडारी एवं पिता सिकंदर भंडारी ने बताया कि उनका बेटा पगनों गांव में आये मलबे के कारण पेट तक पूरी तरह से धंस चुका था, जिससे वह काफी गंभीर हो गया था। जोशीमठ के मिल्ट्री अस्पताल में ले जाने पर अल्ट्रासाउंड किया तो वहां के डॉक्टरों ने जल्द हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी। क्यूंकि पेट के अंदर काफी चोटे आने के कारण घाव हो गये थे और खून बह रहा था। किसी तरह से एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी एवं एसडीआरएफ की टीम के मदद से जोशीमठ पागलनाला बंद होने से बेटे को स्ट्रेक्चर के माध्यम से सड़क पार कराई तब एम्बुलेंस के माध्यम से बेस चिकित्सालय श्रीनगर लाए, उन्होंने कहा कि यहां के सर्जरी विभाग के डॉक्टर लक्ष्मण यादव द्वारा बेहतर इलाज और त्वरित कार्यवाही करते हुए उनके बेटे का सफल इलाज किया। जिससे उनका बेटा आज ठीक हुआ है। इसके लिए उन्होंने बेस अस्पताल के सर्जरी विभाग के डॉक्टरों एवं स्टाफ का आभार प्रकट किया। बेस चिकित्सालय के अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरिन्द्रर सिंह ने सर्जरी विभाग के डॉक्टर द्वारा मरीज का सफलता पूर्वक इलाज करने की सराहना की। कहा कि इस तरह से मरीज सेवा सतत रूप से चलनी चाहिए।