कीर्तिनगर ब्लॉक के रानीहाट में जगतविहर खेल मैदान में पंडित स्वर्गीय जगत राम गाैड़ की पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर ब्लाक के ग्राम रानीहाट में जगतविहर खेल मैदान में पंडित स्व. जगतराम गौड़ की पुण्य तिथि पर तीन दिवसीय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का शुरू हो गयी। प्रतियोगिता में खिर्सू और कीर्तिनगर विकासखंड के 15 विद्यालयों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के पहले दिन 6 मैच खेले गये। जिसमें दो विद्यालय को बाय दिया गया। रविवार को रानीहाट के जगत विहार खेल मैदान में आयोजित बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि कीर्तिनगर उपजिलाधिकारी सोनिया पंत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र गौड़ की यह पहल सरहानीय है। कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताओं से कुछ न कुछ सिखने को मिलता है। प्रतियोगिता का पहला मैच राबाइंका मलेथा और होली ऐंजील स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मलेथा ने आठ आवरों में 163 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए होली ऐंजील ने मात्र 30 रन बनाकर आल आउट हो गयी। प्रतियोगिता का दूसरा मैच राइंका धद्दी घंडियाल, तीसरा मैच राबाइंका श्रीनगर और चौथा मैच राइंका धद्दी घंडियाल के नाम रहा। जबकि एक टीम के न पहुंचने से राबाइंका किलकिलेश्वर और आरसी मैमोरियल स्कूल को बाई मिला। पहले दिन का अंतिम मैच शैमफार्ड और एसजीआरआर के बीच खेला गया। जिसमें शैमफार्ड स्कूल बेलकंडी ने जीता। इस मौके पर मंच का संचालन प्रतियोगिता के प्रबंधक मंगत मठियाल ने किया। इस मौके पर श्रीनगर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णानंद मैठाणी, गढ़वाल विश्वविद्यालय की क्रिडा अधिकारी वंदना डोभाल, महेश डोभाल, कुसुम बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र धिरवाण, उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, दिनेश पटवाल, दिलबर सिं ह रावत, जयप्रकाश कृथवाल, संजय प्रकाश टम्टा सहित आदि मौजूद थे।