पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में निराश्रित गौवंश की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने संबंधित उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि निराश्रित गौवंश के लिए भूमि का चयन करते हुए वहां सड़क, पानी, विद्युत सप्लाई व इनके संचालन हेतु इच्छुक संस्थाओं के अवेदन सम्बन्धी रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समन्वय के साथ बैठक करते हुए निराश्रित गौवंशों के लिए गौशाला की स्थापना एवं संचालन हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि गौशालाओं के संचालन के लिए जिन एनजीओ/संस्थाओं द्वारा आवेदन किये गये है उनका बारीकी से निरीक्षण करने के उपरान्त ही स्वीकृति देना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी व नगर निकायों के अधिकारियों को गंभीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय , उपजिलाधिकारी सदर अबरार अहमद, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 देवेंद्र बिष्ट, एसडीओ वन विभाग लक्की शाह, जिला पंचायत से सुदर्शन सिंह व अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।
Home UTTARAKHAND NEWS जिलाधिकारी पौड़ी डॉ.आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में निराश्रित गोवंश की...