मेरी माटी मेरा देश अभियान व हर घर तिरंगा अभियान के तहत चमोली पुलिस ने निकली तिरंगा रैली

“मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत ली गई पंच प्रण शपथ।

चमोली- मेरी माटी मेरा देश अभियान व हर घर तिरंगा अभियान के तहत चमोली पुलिस ने निकली तिरंगा रैली ,जनपद चमोली में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत देशभक्ति की भावना बढ़ाने हेतु हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । जनपद के सभी थानों में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “मेरी माटी, मेरा देश” व “हर घर तिरंगा अभियान” के अवसर पर अधि0/कर्म0गणों ने अमृत काल के पंच प्रण एवं राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ ली ऐतिहासिक तिरंगा रैली के माध्यम से चमोली पुलिस ने शहर वासियों को अपनी ऐतिहासिक धरोहर व विरासत के गौरव पर गर्व करने का संदेश देने का एक सराहनीय प्रयास किया है।
जनपद के समस्त पुलिस कार्यालयों/थानों/चौकियों में भी नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अमृत काल के पंचप्रण की शपथ ली गई।

अमृत काल के पंचप्रण-
1-विकसित भारत का लक्ष्य
2-गुलामी के हर अंश से मुक्ति
3-अपनी विरासत पर गर्व
4-एकता और एकजुटता
5-नागरिकों में कर्तव्य की भावना की शपथ