पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को किया जा रहा लगातार जागरूक

पौड़ी – पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को किया जा रहा लगातार जागरूक।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी  श्वेता चौबे के निर्देशों के क्रम में  थाना #पैठाणी पुलिस टीम द्वारा ग्राम -कट्यूढ में जाकर पुलिस व #स्थानीय जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को पुलिस की #कार्यशैली के विषय में जानकारी देते हुये #नशे के #दुष्परिणाम के सम्बन्ध में जागरूक किया गया| जिससे नशे को समाज से जड़ से खत्म किया जा सके| साथ ही सभी को साइबर फ्रॉड से बचने व उत्तराखण्ड पुलिस app के गौरा शक्ति मॉड्यूल की जानकारी दी गयी| किसी के साथ साइबर फ्रॉड होने पर साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 व पुलिस विभाग से सम्बन्धित किसी भी सहायता हेतु डॉयल-112 पर सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया|