गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्गत निर्देशों के क्रम में दिनाँक 08.08.2023 को जनपद की श्रीनगर पुलिस द्वारा केन्द्रीय विश्व विद्यालय परिसर श्रीनगर में जाकर छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों, साइबर अपराध एवं यातायात नियमों आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। छात्र-छात्राओं को ड्राइविंग लाइसेंस की उपयोगिता और 18 वर्ष से कम उम्र में बाइक/स्कूटी को बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चलाते हुये पकड़े जाने पर कानूनी प्रावाधानों से भी अवगत कराया गया। साथ ही बताया कि आज की पीढ़ी तेजी से नशे की गिरफ्त में फंस रही है और समाज में अपराधों के बढ़ने का मुख्य कारण भी नशा ही है। इसलिए समाज में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है। किसी के साथ साइबर अपराध होने पर 1930 व आपात स्थिति में डायल 112 में सूचना देने के लिये प्रेरित किया गया।