पुलिस अधीक्षक चमोली ने मासिक अपराध गोष्ठी में की अपराधों की समीक्षा,

चमोली-पुलिस अधीक्षक चमोली ने मासिक अपराध गोष्ठी में की अपराधों की समीक्षा, कर्मचारियों का लिया गया सम्मेलन,आपदा सीजन के दृष्टिगत उपकरणों को तैयारी की दशा में तथा सर्तक रहने के दिये निर्देश

पुलिस अधीक्षक चमोली  प्रमेन्द्र डोबाल  द्वारा पुलिस लाईन गोपेश्वर स्थित सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगणों, समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों, शाखा प्रभारियों व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गणों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी/सम्मेलन का आयोजन किया गया। महोदय द्वारा प्रत्येक थानों/शाखाओं से आये सभी कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्यायें पूछी गई, कर्मचारियों द्वारा बताई गई समस्या का त्वरित निवारण हेतु निर्देश दिए गए।

गोष्ठी के दौरान निम्न बिन्दुओं पर चर्चा कर दिशा-निर्देश निर्गत किये गये-

1. सर्वप्रथम चमोली में हुए भीषण हादसे में शहीद हुए उपनिरीक्षक के परिजनों को अपनी स्वेच्छा से आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु सभी अधिकारी/कर्मचारियों से अपील की गयी।

2. सीएम हेल्पलाइन-1905 से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर की गयी कार्यवाही से जब तक शिकायतकर्ता संतुष्ट न हो तब तक उनकी शिकायातों को फोर्सली क्लोज न करने व प्राप्त शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु कड़े निर्देश दिए।

3. “गौरा शक्ति एप” में सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, होटल/धर्मशाला इत्यादि में कार्यरत महिलाओं के अधिक से अधिक पंजीकरण करवाने हेतु जनपद स्तर में अभियान चलाये जाने हेतु नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया।

4. तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर “online खरीदारी अथवा ट्रांजेक्शन” के समय की जाने वाली छोटी-बड़ी गलतियों, अनजान लिंक एवं साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए आमजनमानस को जागरूक करने तथा शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए।

5. जनपद में लगातार हो रही बारिश के कारण चारधाम यात्रा मार्ग पर बने भूस्खलन वाले स्थानों पर नियमित रूप से पुलिस बल को नियुक्त रखने व ऐसे स्थानों पर सुरक्षित ढ़ग से यातायात को सुचारू बनाये रखने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

6. मानसून सीजन/बरसात के चलते सभी को सतर्कता बरतने, आपदा उपकरणों को 24 घण्टे तैयारी हालात में रखने, आपदा के दौरान त्वरित एवं आवश्यक कार्यवाही करने तथा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत आपदा संवेदनशील क्षेत्रों पर नियमित रूप से निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।
7. आपदा के दौरान या संभावित आपदा क्षेत्रों में ड्यूटीरत जवान इस बात का ध्यान रखें कि आपदा उपकरणों,हेलमेट आदि के साथ ही ड्यूटी करें।

8. सोशल मीडिया सेल को निर्देशित किया कि मानसून के दृष्टिगत यात्रा मार्गों/मौसम की जानकारी लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करें जिससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों को यहां के मौसम/मार्गों की जानकारी प्राप्त हो सके।

9. “ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु जनपद में गठित एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (ANTF) को युवाओं को नशे से बचाने के लिए लगातार चैकिंग अभियान चलाते हुए मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने व आमजनमानस को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करने हेतु प्रभारी एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (ANTF) निर्देशित किया गया।

10. थानों में लम्बित विवेचनाओं/अभियोगों/शिकायती प्रार्थना पत्रों एवं सम्मन/वारंट/नोटिस का समय पर निस्तारण किये जाने, अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।

11. सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

12. समस्त थाना/चौकियों के विद्युत उपकरणों की उचित अर्थिंग व्यवस्था बनाने, विद्युत उपकरणों के रखरखाव व देखभाल पर विशेष ध्यान देने तथा लटकती बिजली की तारों को तत्काल दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
13. महोदय द्वारा जनपद के ग्राम प्रहरियों को मानसून सीजन के दृष्टिगत रेनकोट व पुलिस डायरी वितरित किए व सभी को निर्देशित किया गया कि गाँव में होने वाली हर छोटी बड़ी घटनाओं से तत्काल पुलिस को अवगत करायेंगे।

विगत माह में अपनी ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर उ0नि0 नरेन्द्र कोटियाल को “पुलिस मैन ऑफ द मंथ” पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले निम्न कर्मचारियो को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया –
1- प्रभारी निरीक्षक राकेश चन्द्र भट्ट (थाना जोशीमठ)
2- उ0नि0 जगमोहन (एसडीआरएफ जोशीमठ)
3- एसडीआरएफ अ0उ0नि0 लवकुश मय टीम(चौकी घांघरिया)
4- हे0कां0 सतीश रावत,कां0 हरीश कांडपाल,कां0 विनोद शाह थाना जोशीमठ
5- हे0का महेश,कां0 हर्षित जोशी,कां0 नवीन सिंह,कां0 अनूप कुमार एसडीआरएफ जोशीमठ
6- कां0 अशोक (चौकी घांघरिया)
7- हो0गां0 मंजीत, हो0गा0 रविन्द्र (चौकी घांघरिया)
8- पीआरडी चन्द्रपाल,पीआरडी प्रेमचन्द्र,पीआरडी हरेन्द्र,पीआरडी कुलदीप,पीआरडी प्रमोद (चौकी घांघरिया)

अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक चमोली  प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग  अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/यातायात सुश्री नताशा सिंह, निरीक्षक अभिसूचना इकाई सचिन चौहान, प्रतिसार निरीक्षक चमोली  आनन्द सिंह रावत, निरीक्षक संचार  जितेन्द्र भण्डारी सहित जनपद के सभी कोतवाली/थाना एवं शाखा प्रभारी/अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।