देहरादून-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में नेपाल के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। उन्होंने भारत-नेपाल से जुड़े विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और नेपाल के लोगों में रहन-सहन, धार्मिक रीति-रिवाजों में काफी समानताएं हैं। उत्तराखण्ड का बड़ा क्षेत्र नेपाल की सीमा से लगा है। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों से कहा कि नेपाल के विकास के लिए जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी, हर संभव मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेपाल का भी काफी क्षेत्र मानसखण्ड में आता है। नेपाल में भी मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के तहत कार्य हों, तो पर्यटन एवं तीर्थाटन के लिए उत्तराखण्ड आने वाले लोगों का रूझान नेपाल की ओर भी बढ़ेगा। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।