हरिद्वार-भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद मे संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने अपने जन्मोत्सव 19 पौधे और लगाकर अपने 59 पौधे का वृक्षारोपण पूर्ण कर लिया है, उन्होंने बताया 40 पौधे कई दिन पहले पूर्ण हो गए थे आज नारसन विकासखंड के साढोली गांव में शुभम त्यागी के साथ जो युवा किसान संघ के प्रमुख कार्य करता है, प्राथमिक विद्यालय और ग्राम देवता के आसपास जिनमें गिलोय जो औषधि मैं काम आता है, इसका काढ़ा भी बनाया जाता है जो कोरोना के मरीजों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ है, पिलखन जो छायादार वृक्ष इसकी घनी छाया होती है के वृक्ष लगाएं ,गिलोय में काली मिर्च अदरक मेथी अजमान हल्दी गुड मिलाकर जब दो हिस्सा पानी फूंक जाए एक हिस्सा बच जाए का प्रयोग सुबह के समय में चाय के स्थान पर कर सकते हैं जो शरीर में अनेक रोगों को दूर करता है ,