नशा तस्कर सनोज को पौड़ी पुलिस ने किया गैर प्रांत दिल्ली से गिरफ्तार, नशा तस्करी में था अभियुक्त चल रहा था फरार।

गबर सिंह भंडारी

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा अभियुक्त पर ₹10,000/- का ईनाम किया था घोषित।
नशे की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ पौड़ी पुलिस है कटिबद्ध ।
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा वर्ष- 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त* (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी श्वेता चौबे द्वारा जनपद में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर धर-पकड़ करते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।
जिसके क्रम में जनपद की थाना धुमाकोट पुलिस द्वारा दिनाँक 25.02.2023 को थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग अभियुक्त रणधीर सिंह निवासी-मुरादाबाद (उ0प्र0) को दुनाव धुमाकोट के पास से 85 किलोग्राम अवैध गांजे (जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग ₹13 लाख) और अवैध गांजा परिवहन करने में प्रयोग किये जाने वाले वाहन स्विफ्ट पंजीकृत करते हुये जेल भेजा गया था। विवेचना के दौरान तत्समय अभियुक्त रणधीर सिंह ने पूछताछ में बताया था कि उसने सनोज सिंह नेगी नाम के लड़के से उक्त अवैध गांजा ₹1 लाख 22 हजार में खरीदा था, जिसका पता नि0- ग्राम भगल्वाड़ी, बुरांशपानी, कुलान्तरेश्वर, थाना-सल्ट, जनपद अल्मोड़ा बताया।
उक्त अभियोग में अभियुक्त से वाणिज्यिक मात्रा में गांजा बरामद होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के कुशल निर्देशन में उपरोक्त मामले की Financial Investigation करवायी गयी। दौराने विवेचना विवेचक थानाध्यक्ष रिखणीखाल अरविन्द कुमार ने अभियुक्त रणधीर द्वारा अवैध व्यापार से अर्जित की गयी 02 स्कूटी व 01 मोटर साईकिल की जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी। अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त सनोज अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग प्रदेशों में पिछले 05 माह से छुपा हुआ था, जो उपरोक्त अभियोग में वांछित चल रहा था। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा ₹10,000/- का ईनाम घोषित किया गया। पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतासरसी व मुखबीर तंत्र का बेहतरीन प्रयोग कर अथक प्रयासों से दिनांक 24.07.2023 को उपरोक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त सनोज को NDPS Act की धारा-29 के तहत दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्त सनोज नेगी द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी से कमाई गई अवैध चल-अचल सम्पत्ति की भी पौड़ी पुलिस Financial Investigation कर रही है, जिसे नियमानुसार सीज करने की प्रक्रिया की जाएगी।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि मेरे द्वारा ही पूर्व में मुरादाबाद उ0प्र0 निवासी रणधीर नाम के व्यक्ति को 85 किलोग्राम अवैध गांजा ₹1 लाख 22 हजार में बेचा गया था। कुछ दिन पूर्व पुलिस मेरी गिरफ्तारी हेतु मेरे घर ग्राम भगल्वाड़ी अल्मोड़ा में आयी थी तो उस समय मैं खेतों में काम करने गया था जिस कारण पुलिस गिरफ्त में नहीं आ पाया। इसलिए मैं अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए भेष बदलकर दिल्ली में छुपा हुआ था। जहां से मुझे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
सनोज सिंह पुत्र उदय सिंह, निवासी-ग्राम भगल्वाड़ी, बुरांशपानी, कुलान्तरेश्वर, थाना-सल्ट, जनपद अल्मोड़ा।
पंजीकृत अभियोग
पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी -थानाध्यक्ष धुमाकोट
2. मुख्य आरक्षी 201 ना0पु0 राकेश आजाद
3. मुख्य आरक्षी 78 ना0पु0 संतोष – CIU
4. आरक्षी हरीश – CIU